डायरिया से बचाव के लिए घर घर जाकर बांटे ओआरएस के पैकेट

सेहत विभाग की टीम द्वारा डायरिया कंट्रोल फोर्टनाइट के तहत घर-घर जाकर ओआरएस गोल के पैकेट वितरित किए गए।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 15 Jul 2019 09:54 PM (IST) Updated:Tue, 16 Jul 2019 06:31 AM (IST)
डायरिया से बचाव के लिए घर घर जाकर बांटे ओआरएस के पैकेट
डायरिया से बचाव के लिए घर घर जाकर बांटे ओआरएस के पैकेट

जेएनएन, नवांशहर : सेहत विभाग की टीम द्वारा डायरिया कंट्रोल फोर्टनाइट के तहत घर-घर जाकर ओआरएस गोल के पैकेट वितरित किए गए। इस संबंध में तरसेम लाल ब्लाक एक्सटेंशन एजुकेटर ने बताया कि सेहत विभाग द्वारा एक टीम तैयार की गईं हैं, जो लोगों को घर-घर जाकर मलेरिया और डेंगू के बचाव संबंधी जागरूक कर रही है। इस टीम द्वारा सोमवार को गुरु तेग बहादुर नगर में घर-घर जाकर डेंगू के लारवा की जांच की गई है। टीम द्वारा लोगों को डायरिया और डेंगू आदि बीमारियों से बचाव के लिए खाना खाने और शौचालय जाने के बाद अच्छी तरह से अपने हाथों को साफ करने के लिए बताया गया। टीम ने लोगों को बताया कि यदि हम अपने हाथों को अच्छी तरह से साफ करते हैं तो कम से कम हम 50 फ़ीसदी बीमारियों से मुक्त हो सकते हैं। सेहत विभाग की टीम द्वारा घर-घर जाकर 5 साल तक के बच्चों को ओआरएस के पैकेट वितरित किए गए। इसके साथ ही सेहत विभाग की टीम द्वारा जनसंख्या पखवाड़े तहत लोगों को परिवार नियोजन के कच्चे और पक्के ढंगों के बारे में जागरुक किया गया। सेहत विभाग की टीम ने लोगों को परिवार नियोजन की सेवाएं लेने के लिए अपने नजदीक के सेहत केंद्रों में जाकर सेवाएं लेने के लिए प्रेरित किया गया। इस टीम में जोगिदर पाल, विदर कुमार, जसविदर कुमार, भारती, कार्तिक ठाकुर और जसवीर कुमार मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी