लोगों को गुणवतापूर्ण सेहत सुविधाएं मुहैया कराने के लिए विभाग प्रतिबद्ध : गुरिदरबीर कौर

जनरल बिक्रम सिंह मेमोरियल अस्पताल बलाचौर में सिविल सर्जन डा. गुरिदरबीर कौर द्वारा वीरवार को औचक निरीक्षण किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Sep 2021 10:11 PM (IST) Updated:Thu, 09 Sep 2021 10:11 PM (IST)
लोगों को गुणवतापूर्ण सेहत सुविधाएं मुहैया कराने के लिए विभाग प्रतिबद्ध : गुरिदरबीर कौर
लोगों को गुणवतापूर्ण सेहत सुविधाएं मुहैया कराने के लिए विभाग प्रतिबद्ध : गुरिदरबीर कौर

संवाद सहयोगी, बलाचौर: जनरल बिक्रम सिंह मेमोरियल अस्पताल बलाचौर में सिविल सर्जन डा. गुरिदरबीर कौर द्वारा वीरवार को औचक निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर एसएमओ डा. कुलविदर मान ने सिविल सर्जन गुरिदरबीर कौर और जिला सेहत अधिकारी डा. कुलदीप राय का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान सिविल सर्जन डा. गुरिदरबीर कौर ने अस्पताल के प्रसूति वार्ड, आपातकालीन वार्ड, ओट सेंटर व ओपीडी का दौरा किया। उन्होंने आम जनता के लिए उपलब्ध सार्वजनिक सेहत सुविधाओं के लिए की गई व्यवस्थाओं की समीक्षा की। साथ ही अस्पताल के सभी कमरों और स्नान घरों के साथ-साथ चिकित्सा उपकरण और फार्मेसी स्टोर की भी जांच की।

इस अवसर पर सिविल सर्जन डा. गुरिदरबीर कौर, एसएमओ डा. कुलविदर मान को अस्पताल में मातृ एवं शिशु सेवाओं, आपातकालीन सेवाओं, दवाओं के साथ-साथ स्वच्छता व्यवस्था की उपलब्धता पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा गया। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को हिदायत देते हुए कहा कि किसी भी मरीज को अस्पताल में परेशानी नहीं होनी चाहिए। तथा सभी को गुणवतापूर्ण सेहत सुविधाएं समय पर मुहैया कराई जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं को अस्पताल में प्रसूति के लिए प्रेरित करने के साथ-साथ उनके टीकाकरण को भी सुनिश्चित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सेहत विभाग लोगों को सरकारी स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए प्रतिबद्ध है। सिविल सर्जन ने लोगों से पंजाब सरकार की मुफ्त सेहत सुविधाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की और कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा उन्हें गुणवतापूर्ण स्वास्थ्य देखभाल सुविधाएं प्रदान करने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। इस मौके पर डा. कुलवरण सिंह, डा. सुखजीत पाल कौरी, डा. परमजीत लाली, संदीप गिल, डा. चरणदीप मौजी, डा. दीपाली कटारिया, डा. पिका सहित सेहत विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी