वार्षिक परिणाम में अव्वल रहे केसी फार्मेसी कालेज के छात्र

केसी कालेज ऑफ फार्मेसी का मई-जून 2021 का पंजाब स्टेट बोर्ड आफ टेक्नीकल एजुकेशन एंड इंडस्ट्रियल ट्रेनिग के डी फार्म के 2019-21 सैशन के दूसरे साल का नतीजा शानदार रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Sep 2021 10:06 PM (IST) Updated:Wed, 01 Sep 2021 10:06 PM (IST)
वार्षिक परिणाम में अव्वल रहे केसी फार्मेसी कालेज के छात्र
वार्षिक परिणाम में अव्वल रहे केसी फार्मेसी कालेज के छात्र

जागरण संवाददाता, नवांशहर: केसी कालेज ऑफ फार्मेसी का मई-जून 2021 का पंजाब स्टेट बोर्ड आफ टेक्नीकल एजुकेशन एंड इंडस्ट्रियल ट्रेनिग के डी फार्म के 2019-21 सेशन के दूसरे साल का नतीजा शानदार रहा है। कालेज प्रमुख प्रोफेसर कपिल कनवर व सहायक प्रोफेसर निशा ने बताया कि फार्मेसी के दो साल के डिप्लोमा में दूसरे साल में हर्षदीप ने 1000 में से 819 अंक (81.9 प्रतिशत) अंक लेकर कालेज में पहला, रवदीप सिंह ने 807 (80.7 प्रतिशत) अंक लेकर कालेज में दूसरा व उम्मूल खैर ने 804 (80.4 प्रतिशत) अंक लेकर कालेज में तीसरा स्थान पाया है। इन सभी विद्यार्थियों को केसी ग्रुप के चेयरमैन प्रेम पाल गांधी, सहायक कैंपस डायरेक्टर डा. अरविद सिगी के साथ, सहायक प्रोफेसर अमनजोत कौर, दीपिका, लवप्रीत सिंह, राजप्रीत कौर, गुरविदर कौर, कमलजीत कौर, बलजीत कुमार ने विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई दी। वहीं शिक्षा विभाग पंजाब ने शहीद भगत सिंह नगर के समूह अंग्रे•ाी लेक्चरर के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल नवांशहर में लगाया। पढ़ो पंजाब पढ़ाओ पंजाब प्राजेक्ट के जिला को-आर्डिनेटर वरिदर बंगा के नेतृत्व में लगाए गए इस प्रशिक्षण के दौरान समूह लेक्चरर को भविष्य में लिए जाने वाले नेस परीक्षा और पेस परीक्षा संबंधी विशेष तौर पर तकनीकी रूप में जानकारी मुहैया करवाई गई। जिला रिसोर्सपर्सन बलजीत सिंह देहल, अनिल कुमार लधाना झिक्का, और डा. जसपाल सिंह ने इस प्रक्रिया को आसान बनाकर बच्चों तक पहुंचाने के तरीकों के बारे में बताया। जिला शिक्षा सुधार टीम के इंचार्ज डा. सुरिदरपाल अग्निहोत्री और पंजाब मीडिया स्पोक्सपर्सन प्रमोद भारती ने समूचे अध्यापकों की तारीफ करते हुए कहा कि हर विषय का अध्यापक अपने अपने तौर पर पंजाब को नंबर वन लाने के लिए अथक कोशिश कर रहा है। इस मौके पर लेक्चरर पूजा शर्मा, कुलदीप सिंह, कर्मजीत सिंह ग्रेवाल, जसविदर कौर,रवीता ढिल्लो भी मौजूद थीं।

chat bot
आपका साथी