हरियाली उत्सव की टीम ने खीर प्रसाद बांटकर किया पौधारोपण

सावन महीने के दूसरे सोमवार को हरियाली उत्सव एसकेटी प्लांटेशन और आर्ट आफ लिविग की टीम द्वारा गीता भवन मंदिर में तुलसी के पौधे और खीर का प्रसाद बांटा गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 10:29 PM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 10:29 PM (IST)
हरियाली उत्सव की टीम ने खीर प्रसाद बांटकर किया पौधारोपण
हरियाली उत्सव की टीम ने खीर प्रसाद बांटकर किया पौधारोपण

जागरण संवाददाता, नवाशहर:

सावन महीने के दूसरे सोमवार को हरियाली उत्सव, एसकेटी प्लांटेशन और आर्ट आफ लिविग की टीम द्वारा गीता भवन मंदिर में तुलसी के पौधे और खीर का प्रसाद बांटा गया। इस मौके पर सभी ने एक साथ 108 बार ओम नम: शिवाए का जाप किया कर पौधरोपण किया। खीर प्रसाद को भोग लगाने के उपरांत पहला पौधा व प्रसाद वितरण का कार्य स्वामी मान मुनि के हाथों करवाया गया। इस मौके पर मनोज कंडा ने हरियाली उत्सव की टीम के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि हरियाली उत्सव टीम ने गीता भवन पहुंच कर सेवा के लिए 101 तुसली के पौधे गीता भवन के प्रांगण में बांटे। उन्होंने भाजपा के जिला प्रधान पूनम माणिक का विशेष रूप से कार्यकम में आने के लिए धन्यवाद किया। इस मौके पर हरियाली उत्सव टीम से राजन अरोड़ा ने बताया की तुलसी का पौधा प्राणवायु और रोग प्रतिरोधक शक्ति बढ़ाता है। भारत के अधिकांश घरों में तुलसी के पौधे की पूजा की जाती है। हमारे ऋषियों को लाखों वर्ष पूर्व तुलसी के औषधीय गुणों का ज्ञान था, इसलिए इसको दैनिक जीवन में प्रयोग के लिए इतनी प्रमुखता से स्थान दिया गया है। आयुर्वेद में भी तुलसी के फायदों का विस्तृत उल्लेख मिलता है। भाजपा के जिला प्रधान पूनम माणिक ने भी हरियाली उत्सव एवं एसकेटी टीम की प्रशंसा करते हुए कहा की जिले को हरा भरा बनाने का बीड़ा जिस प्रकार से इस टीम ने उठाया है। उससे लगता है ग्लोबल वार्मिंग की समस्या आने वाले समय में लोगों पर ज्यादा प्रभाव नहीं डाल सकेगी। इस मौके पर हरियाली उत्सव टीम की तरफ से रजनी कंडा, सुरभि जगपाल, अहिसा पाठक, संजना कैंथ, मनोज जगपाल, रमन मल्होत्रा, डा. प्रदीप अरोडा, कुमार चंदन, विभोर जैन, कार्तिक मल्होत्रा आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी