योग्य व्यक्तियों का किया जाएगा 100 फीसद टीकाकरण

प्राइमरी सेहत केंद्र मुजफ्फरपुर के सीनियर मेडिकल अफसर डा. गीतांजली सिंह की अगुवाई में सेहत ब्लाक मुजफ्फरपुर में शत प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को प्राप्त करने के उद्देश्य के साथ हर घर दस्तक मुहिम की शुरूआत कर दी गई है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 13 Nov 2021 03:59 PM (IST) Updated:Sat, 13 Nov 2021 03:59 PM (IST)
योग्य व्यक्तियों का किया जाएगा 100 फीसद टीकाकरण
योग्य व्यक्तियों का किया जाएगा 100 फीसद टीकाकरण

जागरण संवाददाता, नवांशहर: प्राइमरी सेहत केंद्र मुजफ्फरपुर के सीनियर मेडिकल अफसर डा. गीतांजली सिंह की अगुवाई में सेहत ब्लाक मुजफ्फरपुर में शत प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को प्राप्त करने के उद्देश्य के साथ ''हर घर दस्तक मुहिम की शुरूआत कर दी गई है। इस संबंधी सीनियर मेडिकल अफसर डा. गीतांजली सिंह ने कम्युनिटी हैल्थ सेंटर राहों में शनिवार को मेडिकल अफसर एलएचवी और आशा सुपरवाइजर्स के साथ मीटिग में हिदायतें देते हुए बताया कि मुहिम के अंतर्गत आशा वर्करों ने ब्लाक में घर -घर जाकर उन लोगों की पहचान शुरू कर दी है, जिनको या तो अभी तक पहली डोज नहीं मिली है या फिर वह लोग जो दूसरी डोज लगवाने के लिए योग्य हो गए हैं, परंतु उन्होंने लगवाई नहीं है। डा. गीतांजली सिंह ने समूह मेडिकल अफसरों को अपने एरिया में इस मुहिम को सफल बनाने के लिए हर संभव कोशिश करने के निर्देश भी दिए। पूरे नवंबर महीने में चलने वाली हर घर दस्तक मुहिम के अंतर्गत ब्लाक के सभी शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों को शत प्रतिशत कवर किया जाएगा और हर रोज दो हजार से अधिक टीके लाने का लक्ष्य निश्चित किया गया है। डा. सिंह ने बताया कि कोरोना की तीसरी लहर की संभावना के चलते सेहत विभाग की तरफ से हर घर दस्तक मुहिम चलाई जा रही है, जिससे यह यकीनी बनाया जा सके कि ब्लाक में कोई भी व्यक्ति कोविड -19 टीकाकरण से वंचित न रहे। इस मुहिम के अंतर्गत 18 साल से अधिक उम्र के वह लोग जो टीकाकरण की पहली डोज ले चुके हैं या जिन्होंने दूसरी डोज का समय पूरा होने पर भी नहीं लगवाई है, उनको टीकाकरण करवाने के लिए उत्साहित किया जाएगा। ब्लाक में बड़ी संख्या में लोग ऐसे हैं, जिन्होंने समय बीत जाने के बावजूद दूसरी डोज नहीं ली है। उन्होंने बताया कि इस मुहिम को चलाने का उद्देश्य कोविड से वैक्सीनेशन के जरिए लोगों का बचाव करना है। इस मौके पर मेडिकल अफसर डा. सोनिया, डा. रणजीत हरीश, डा. गुरप्रीत कौर, डा. बलजीत कौर, ब्लाक एक्स्टेंशन एजूकेटर मनिदर सिंह, एलएचवी कुलवंत कौर और आशा सुपरवाजर्स समेत सेहत स्टाफ उपस्थित था।

chat bot
आपका साथी