महमूदपुर ने जीता वालीबाल टूर्नामेंट

श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के पहले प्रकाश पर्व को समर्पित वालीबाल टूर्नामेंट गांव भारटा कलां में करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 02:03 PM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 02:24 PM (IST)
महमूदपुर ने जीता वालीबाल टूर्नामेंट
महमूदपुर ने जीता वालीबाल टूर्नामेंट

संवाद सहयोगी, राहों: श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के पहले प्रकाश पर्व को समर्पित वालीबाल टूर्नामेंट गांव भारटा कलां में करवाया गया। बरजिदर सिंह हुसैनपुर ने तंदुरुस्त पंजाब मिशन को पूरा करने के लिए स्पो‌र्ट्स क्लब भारटा कलां की अगुवाई में इसे करवाया। टूर्नामेंट में गांव महमूदपुर की टीम ने जुलाह माजरा की टीम को हराकर ट्राफी पर कब्जा किया। टूर्नामेंट संबंधी क्लब भारटा कलां के सरबजीत सिंह हैप्पी, सोना सिंह व गुरनाम सिंह जग्गी ने बताया कि टूर्नामेंट के दौरान कुल 14 टीमों ने भाग लिया। टूर्नामेंट की विजेता टीम को 5100 की धनराशि का नकद इनाम व ट्रा्रफी और उप विजेता टीम को 4100 व ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान बच्चों की टीमों के भी वालीबाल मैच करवाए गए। इसमें विजेता टीम को 2100 नकद व ट्राफी और उप विजेता टीम को भी 1100 व ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। सभी इनाम बरजिदर सिंह हुसैनपुर ने भेंट किए । टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच गोरखपुर व भारटा खुर्द के बीच खेला गया, जिसमें भारटा खुर्द की टीम ने गोरखपुर की टीम को हराकर जीत हासिल की। सेमीफाइनल मैच वजीदपुर (बी) और महमूदपुर की टीम तथा जुलाह माजरा की टीम का मैच वजीदपुर (ए) टीम के साथ खेला गया। इसमें वजीदपुर ( बी ) की टीम तकनीकी कारणों से खेल न सकी, जिसके चलते प्रबंधक कमेटी ने महमूदपुर की टीम को जीता करार दिया । फाइनल मैच जुलाह माजरा तथा महमूदपुर की टीमों के बीच खेला गया। इस अवसर पर सरबजीत सिंह सोनू, जेई मोहन सिंह, बलिहार सिंह बिट्टू, गुरुद्वारा सिंह सभा के प्रधान मुख्तयार सिंह, सन्नी सिंह, हरप्रीत सिंह राय, गंगवीर राठौर, सुरजीत सिंह, मुख्तियार सिंह कनाडा, योगीनाथ, जगजीत सिंह, अमन, गुरनाम चेड़ा जग्गी, सिमरन, लव, सोनू, दशाल, रछपाल सिंह, गुरजंट सिंह, सिमरन सैनी, गुरमुख सिंह, सेवा राय, गुरनाम सिंह, जसप्रीत सिंह, मास्टर दिलबाग सिंह, सुरजीत सिंह, साहिब सिंह, सरबजीत सिंह हैप्पी व सोना सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी