नेशनल अचीवमेंट सर्वे को लेकर प्रशिक्षण शिविर आयोजित

जागरण संवाददाता नवांशहर पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ से राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 10:33 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 10:33 PM (IST)
नेशनल अचीवमेंट सर्वे को लेकर प्रशिक्षण शिविर आयोजित
नेशनल अचीवमेंट सर्वे को लेकर प्रशिक्षण शिविर आयोजित

जागरण संवाददाता, नवांशहर:

पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ से राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले नेशनल अचीवमेंट सर्वे की तैयारियों के मद्देनजर समूह सैंटर हैड टीचर्स के लिए विशेष प्रशिक्षण शिविर सरकारी स्मार्ट स्कूल लंगड़ोआ में जिला अफसर एलीमेंट्री जगदीप सिंह दयोल के नेतृत्व में लगाया गया। इस मौके पर छोटू राम उप जिला शिक्षा अफसर ने कहा कि पंजाब ने पूरे भारत में शिक्षा के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाई है। पंजाब ने परफारमेंस ग्रेडिंग इंडेक्स में पहला स्थान प्राप्त कर देश में शिक्षा के क्षेत्र में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। जो यहां के अध्यापक वर्ग के लिए बहुत ही गर्व की बात है। इस स्थान को बरकरार रखने के लिए आगामी नवंबर माह में होने वाले नेशनल अचीमेंट सर्वे में राज्य के बच्चों की शतप्रतिशत भागीदारी पूरी तैयारी के साथ करवानी होगी। जिसके लिए हमें आज से ही बच्चों और उनके माता-पिता को प्रेरित करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि विभाग की तरफ से चलाए जा रहे लाइब्रेरी लंगर के साथ बच्चों को जोड़कर उन्हें इस मुकाबले के लिए तैयार किया जाना चाहिए। उन्होंने समूह स्कूल सेंटर हैड टीचर्स को हिदायत देते हुए कहा कि विभाग की तरफ से भेजी जा रही सामग्री का अधिक से अधिक प्रयोग करके आगामी सर्वे में अच्छा प्रदर्शन करने की योजना बनाई जानी चाहिए। उन्होंने समूह अधिकारियों से दर्पण एप का प्रयोग करने की अपील की। इस मौके पर अनीता रानी, परमजीत कौर दोनों ब्लाक प्राइमरी अफसर, सतनाम सिंह जिला को-आर्डीनेटर, नील कमल सहायक को आर्डीनेटर, गुरदयाल मान जिला मीडिया को-आर्डीनेटर, रोमन कुमार सेंटर हैड टीचर, तरसेम लाल, हंस राज, भलवान चंद, अमनदीप सिंह, गगनदीप गांधी, सुखराम, बलराज, संदीप राणा, बलवंत राय, अनिल कुमार, परमजीत कौर, हरजाप कौर, सुरिदर कौर, सीता कौर, अमरजीत कौर, मोनिका गुलाटी आदि उपस्थित थी।

chat bot
आपका साथी