शहादत दिवस पर लगाई ठंडे मीठे जल की छबील

गुरुद्वारा सिंह सभा गांव मेहंदीपुर नगर कौंसिल बलाचौर में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नौजवान भलाई क्लब और समूह साध संगत के सहयोग से सिखों के पांचवें गुरु अर्जन देव के शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में ठंडे मीठे पानी की छबील लगाई गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 10:28 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 10:28 PM (IST)
शहादत दिवस पर लगाई ठंडे मीठे जल की छबील
शहादत दिवस पर लगाई ठंडे मीठे जल की छबील

संवाद सहयोगी, बलाचौर: गुरुद्वारा सिंह सभा गांव मेहंदीपुर नगर कौंसिल बलाचौर में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, नौजवान भलाई क्लब और समूह साध संगत के सहयोग से सिखों के पांचवें गुरु अर्जन देव के शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में ठंडे मीठे पानी की छबील लगाई गई। श्री गुरु ग्रंथ साहिब के सहज पाठ का भोग गुरुद्वारा साहिब में डाला गया। गुरुद्वारा साहिब में माथा टेकने के बाद कोविड 19 के प्रोटोकॉल निर्देशों का पालन करते हुए लोग माथा टेक घर लौटते रहे। ग्रंथी सिंह की प्रार्थना के बाद बलाचौर-गढ़ी रोड स्थित गुरुद्वारा साहिब के मुख्य द्वार पर बने पंडाल में संगत के साथ बच्चों ने इस गर्मी में सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक राहगीरों को ठंडा मीठा पानी पिलाते रहे। इस दौरान आने-जाने वाली संगत ने ठंडा मीठा पानी पिया और भीषण गर्मी से राहत महसूस की। इसी तरह गुरुद्वारा निर्मल डेरा व स्थानीय कस्बे के अन्य स्थानों पर भी रौनक रही। इस अवसर पर कुलदीप सिंह प्रधान, जरनैल सिंह कैशियर, अनूप सिंह, सरूप सिंह, ग्रंथी अवतार सिंह, सुखविदर सिंह, डॉ. ज्ञान सिंह, मनविदर सिंह, कुलदीप सिंह ढींड़सा, कश्मीर सिंह राय, यूथ वेलफेयर क्लब के अध्यक्ष जगतार सिंह सोनू आदि मौजूद रहे। इस मौके पर डॉ. ज्ञान सिंह ने कहा कि शहादत सच्चाई को कायम रखने और जुल्म मिटाने के लिए दी गई। शहीदी दिवस पर लगाया लंगर व छबील

संवाद सहयोगी, काठगढ: श्री गुरु अर्जुन देव जी के शहीदी दिवस पर गुरुद्वारा साहिब बाबा जगत राम जीओवाल बछुआं के मुख्य प्रबंधक बाबा जगतार सिंह की देखरेख में नेशनल हाइवे टोल प्लाजा के निकट ठंडे मीठे दूध की छबील लगाई गई। इस दौरान लंगर भी लगाया। प्रबंधकों ने हर आने जाने वाली बस या अन्य गाड़ियों को रोककर उनमें सवार लोगों में लंगर बांटा

chat bot
आपका साथी