ग्रामीण मजदूर यूनियन ने प्रदेश सरकार का पुतला फूंका

ग्रामीण मजदूर यूनियन ने वीरवार को बलाचौर में पंजाब सरकार के खिलाफ धरना दिया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Dec 2021 04:42 PM (IST) Updated:Thu, 09 Dec 2021 06:38 PM (IST)
ग्रामीण मजदूर यूनियन ने प्रदेश सरकार का पुतला फूंका
ग्रामीण मजदूर यूनियन ने प्रदेश सरकार का पुतला फूंका

संवाद सहयोगी, बलाचौर: ग्रामीण मजदूर यूनियन ने वीरवार को बलाचौर में पंजाब सरकार के खिलाफ धरना दिया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। तहसील अध्यक्ष अशोक कुलार ने कहा कि पंजाब सरकार ने भूमिहीन लोगों से किए गए वादों को हमेशा नजरअंदाज किया है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने मजदूरों का कर्ज माफ करने, पीने के पानी के नलों का बकाया माफ करने और भूमिहीनों को पांच मरले के आवासीय प्लाट दीवाली से पहले देने का वादा किया था, लेकिन अभी तक किसी को प्लाट नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि सड़कों पर जगह-जगह बैनर पोस्टर लगाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आठ नवंबर को ट्रेड यूनियनों द्वारा चंडीगढ़ सत्र को भी बंद कर दिया गया था, जिसके बाद सरकार ने एक बैठक बुलाई और मजदूरों की लंबित मांगों को उनके चुनावी वादों के अनुसार हल करने का आश्वासन दिया, लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ है। चन्नी सरकार के आह्वान पर सात, आठ व नौ दिसंबर को पूरे पंजाब में सरकार की अर्थी फूंकने के आमंत्रण पर ग्रामीण मजदूर यूनियन पंजाब द्वारा वीरवार को बलाचौर के बिजली कार्यालय में जमा हुए। उन्होंने कहा कि 12 दिसंबर को पूरे पंजाब में रेलें रोकी जाएगी। जब तक मजदूरों की मांगों का समाधान नहीं होगा तब तक संघर्ष तेज किया जाएगा। इस अवसर पर बूटा राम, नरिदर रत्तेवाल, मोहन लाल, बेअंत सिंह गुरमीत सिंह बूलेवाल, चरणजीत कौर, कुलदीप कौर, रेशम कौर, सुरिदर कौर, दर्शी देवी, कमला महिद्रापुर, राज रानी आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी