स्कूलों में आज से लौटेगी रौनक, कोरोना नियमों का करना होगा पालन

आज से जिले के 10वीं 11वीं और 12वीं की कक्षाओं के साथ स्कूल खुलेंगे लेकिन पूरी तरह से टीकाकरण करवा चुके शिक्षकों व कर्मचारियों को ही शारीरिक रूप से उपस्थित होने की अनुमति होगी।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 02:38 PM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 02:38 PM (IST)
स्कूलों में आज से लौटेगी रौनक, कोरोना नियमों का करना होगा पालन
स्कूलों में आज से लौटेगी रौनक, कोरोना नियमों का करना होगा पालन

जागरण संवाददाता, नवांशहर: आज से जिले के 10वीं, 11वीं और 12वीं की कक्षाओं के साथ स्कूल खुलेंगे, लेकिन पूरी तरह से टीकाकरण करवा चुके शिक्षकों व कर्मचारियों को ही शारीरिक रूप से उपस्थित होने की अनुमति होगी। इसके अलावा स्कूल वर्चुअल कक्षाएं जारी रख सकते हैं। इस संबंध में शपथ पत्र इस कार्यालय में जमा करना होगा। भारत और पंजाब सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देश जैसे शारीरिक दूरी बनाए रखना व मास्क पहनने का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाएगा। स्कूल खोलने के लिए सरकारी व निजी स्कूलों की ओर से गाइड लाइन के मुताबिक तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं। वहीं कुछ निजी स्कूल आज नही खुलेंगे, क्योंकि कई अध्यापकों को वैक्सीन की दूसरी डोज नही लग पाई है। सरकार ने यह भी स्पष्ट किया है कि कोविड नियमों के विपरीत कोई भी संस्थान नहीं खुलेगा। इसके लिए शिक्षण संस्थानों के मुखिया व स्टाफ को प्लान तैयार करना होगा। इसके हिसाब से कक्षाओं का संचालन करना होगा। कोरोना महामारी के कारण काफी अर्से बाद स्कूल खुलेंगे। अध्यापकों में भी उत्साह है कि वे अब आफलाइन छात्रों से रू ब रू होंगे। 26 जुलाई से दो अगस्त तक अध्यापक छात्रों की संख्या के हिसाब से प्लान तैयार करेंगे कि क्लास किस तरह से लगाई जाए कि शारीरिक दूरी के नियम का पालन होता रहे। जिले के कई स्कूलों में छात्रों की संख्या अधिक है। ऐसे में शिक्षा विभाग ने स्कूलों को कहा है कि 10वीं,11वीं व 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों की संख्या और सीटिग प्लान को देखें। अगर बात नहीं बनी तो जमा एक व जमा दो कक्षा के विद्यार्थियों को अलग-अलग टाइम टेबल बनाकर बुलाया जाएगा। यह होगी व्यवस्था -अभिभावकों की सहमति जरूरी होगी।

-एक डेस्क पर एक से अधिक छात्र नहीं बैठाया जाएगा

-जरूरत पड़ी, तो अतिरिक्त डेस्क खरीदे जाएंगे।

-गेट पर तैनात कर्मचारी हर छात्र की थर्मल स्कैनिग करेगा।

-अगर किसी छात्र का तापमान अधिक पाया जाएगा, तो उसे गेट से ही घर वापस भेज दिया जाएगा।

-बिना मास्क किसी भी छात्र को एंट्री नहीं दी जाएगी।

-स्कूल गेट, मैदान व क्लासरूम के बाहर सैनिटाइजर स्टैंड लगाया जाएगा।

-हर छात्र के पास भी सैनिटाइजर होना चाहिए।

chat bot
आपका साथी