प्रभु श्री राम के भजनों पर झूमे श्रद्धालु

श्रीराम नवमी के उपलक्ष्य में दिल्ली गेट स्थित रघुनाथ मंदिर में श्री रघुनाथ मंदिर प्रबंधक कमेटी व माता भुवनेश्वरी मंदिर प्रबंधक कमेटी ने श्री सुंदरकांड पाठ का उच्चारण किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 10:11 PM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 10:11 PM (IST)
प्रभु श्री राम के भजनों पर झूमे श्रद्धालु
प्रभु श्री राम के भजनों पर झूमे श्रद्धालु

संवाद सहयोगी, राहों: श्रीराम नवमी के उपलक्ष्य में दिल्ली गेट स्थित रघुनाथ मंदिर में श्री रघुनाथ मंदिर प्रबंधक कमेटी व माता भुवनेश्वरी मंदिर प्रबंधक कमेटी ने श्री सुंदरकांड पाठ का उच्चारण किया। इस अवसर पर राम दरबार को फूलों से सजाया गया। गायक संत आहूजा, अजय वशिष्ठ, आशु दिगवा, विजय विशिष्ट व शहर की धार्मिक भजन मंडलियों ने भगवान श्री रामचंद्र जी की महिमा का गुणगान किया। इस अवसर पर चाय, समोसे, लड्डू, फल, फूल, कोल्ड ड्रिक आदि के लंगर बरताए गए। शिवरात्रि कमेटी के कोषाध्यक्ष सुभाष अरोड़ा ने कहा कि जो भक्त रामनवमी के दिन सच्चे दिल से प्रभु श्री रामचंद्र जी को याद करता है, भगवान श्री राम जी उसके मन की सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं। इस मौके पर नगर कौंसिल राहों के पूर्व प्रधान एवं माता भुवनेश्वरी मंदिर कमेटी के चेयरमैन दिनेश कुमार चोपड़ा, बसपा पार्टी के पंजाब के महा सचिव नछत्तर पाल, माता भुवनेश्वरी मंदिर कमेटी के प्रधान टेक बहादुर भार्गव, पार्षद हेमंत रंदेव, बलदेव सिंह भागी व प्रबंधक कमेटी के मुख्य सलाहकार मनी आहूजा भी मौजूद थे। इनके अलावा कैप्टन यश मोहन चोपड़ा, विक्की चोपड़ा, अजय वशिष्ठ, लाली जोशी, बीसी समाज के प्रधान रमेश जस्सल, प्रेस सचिव रोहित कुमार जैन, प्रैस क्लब के प्रधान बलबीर सिंह रूबी, शिगारा राम, शिरोमणि अकाली दल के शहरी प्रधान मनीष अरोड़ा, नरेश कुमार, गुलशन राय पलटा, सुरेंद्र कुमार, गोगा चोपड़ा, उन्नत जैन व तिलक राज बंटी आदि ने भी प्रभु श्रीराम का गुणगान किया।

जंगी शिवालय में श्री सुंदरकांड का पाठ करवाया

संवाद सहयोगी, राहों : रामनवमी के उपलक्ष्य में राहों के मेन बाजार स्थित बाबा बालक नाथ मंदिर (जंगी शिवालय) में सुंदरकांड का पाठ करवाया गया। पंडित सर्वेश शास्त्री ने यजमान एडवोकेट सोनिया चोपड़ा व उनके पति अमित चोपड़ा से सुंदरकांड के पाठ की पूजा करवाई । इसके बाद पाठ का भोग भी डालकर श्रद्धालुओं को प्रसाद भी वितरित किया गया। इस अवसर पर मंदिर प्रबंधक कमेटी के कोषाध्यक्ष सुभाष अरोड़ा, सचिव मनी आहूजा, विदिशा चोपड़ा, पप्पू क्वात्रा, चमन लाल कबात्रा, अरुण भार्गव, विकास भारद्वाज आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी