ठेके पर भर्ती मुलाजिम रेगुलर हो, विद्यार्थियों की वजीफा भी हो जल्द जारी

गजटिड- नान गजटेड इंप्लाइज वेलफेयर फेडरेशन तथा अंबेडकर मिशन क्लब पंजाब इकाई द्वाराजिला प्रधान अमरजीत खटकड़ के नेतृत्व में बंगा के विधायक डा. सुखविदर कुमार सुक्खी से मुलाकात की गई। उनको दलित समाज के सामाजिक विकास तथा जीवनयापन के लिए बनाई गई नीतियों को केंद्र व राज्य सरकारों द्वारा संपूर्ण रूप से लागू करवाने के लिए मांग पत्र दिया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 10:35 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 10:35 PM (IST)
ठेके पर भर्ती मुलाजिम रेगुलर हो, विद्यार्थियों की वजीफा भी हो जल्द जारी
ठेके पर भर्ती मुलाजिम रेगुलर हो, विद्यार्थियों की वजीफा भी हो जल्द जारी

संवाद सूत्र, बंगा : गजटिड- नान गजटेड इंप्लाइज वेलफेयर फेडरेशन तथा अंबेडकर मिशन क्लब पंजाब इकाई द्वाराजिला प्रधान अमरजीत खटकड़ के नेतृत्व में बंगा के विधायक डा. सुखविदर कुमार सुक्खी से मुलाकात की गई। उनको दलित समाज के सामाजिक विकास तथा जीवनयापन के लिए बनाई गई नीतियों को केंद्र व राज्य सरकारों द्वारा संपूर्ण रूप से लागू करवाने के लिए मांग पत्र दिया। डा. सुक्खी को दिए मांगपत्र में फेडरेशन के नेताओं ने मांग की कि पंजाब सरकार 85 में संवैधानिक शोध को सही ढंग से लागू करे। दस अक्टूबर 2014 के एक गैर संवैधानिक पत्र के तहत हजारों मुलाजिमों की तरक्कियां रुक गई है। इसीलिए इस पत्र को रद किया जाएा। सरकारी नौकरी में नियुक्ति तथा तरक्की एससी-बीसी, ओबीसी की आबादी के तहत हो ताकि अनुसूचित जाति व पिछड़ी जाति के मुलाजिमों को फायदा मिल सके। ठेके पर भर्ती किए गए सभी मुलाजिमों को रेगुलर किया जाए। पंजाब के 22 लाख विद्यार्थियों को वजीफे जारी किए जाए। बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता दिया जाए। एससी-बीसी समाज के लिए विशेष कंपोजिट स्कीम को लागू किया जाए। विधवा बुढ़ापा पेंशन का राखवांकरण किया जाए। इस मौके पर फेडरेशन नेताओं ने सरकार को चेतावनी दी कि सरकार एससीबीसी, ओबीसी समाज के हित में फैसला लें, अगर ऐसा नहीं होता तो संघर्ष तेज किया जाएगा। इस मौके पर पूर्व डीईओ दिनेश कुमार, बलदेव सिंह सिद्धू, बूटा सिंह माहल, रामलुभाया, केवल सिंह, हरमेश गुर, सुदेश दीवान, लेबर सिंह, विजय कुमार, नरेंद्र कैथ, परमिदरजीत कुमार, राजपाल कैंथ, बलदीश लाल, सुरजीत लाल, परमजीत सिंह, भूपिदर सिंह, राजविंदर सिंह, मदन लाल, सुरिंदर सिंह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी