ड्रेन व बरसाती नालों की समय पर करें सफाई

बरसात के सीजन के दौरान बाढ़ की किसी भी स्थिति के साथ निपटने के मंतव्य के साथ डिप्टी कमिश्नर डा. शेना अग्रवाल ने अधिकारियों को जिले में सभी बाढ़ रोकू प्रबंध यकीनी बनाने के आदेश दिए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 02:23 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 02:23 PM (IST)
ड्रेन व बरसाती नालों की समय पर करें सफाई
ड्रेन व बरसाती नालों की समय पर करें सफाई

जागरण संवाददाता, नवांशहर: बरसात के सीजन के दौरान बाढ़ की किसी भी स्थिति के साथ निपटने के मंतव्य के साथ डिप्टी कमिश्नर डा. शेना अग्रवाल ने अधिकारियों को जिले में सभी बाढ़ रोकू प्रबंध यकीनी बनाने के आदेश दिए हैं। बाढ़ रोकू प्रबंधों का जायजा लेते हुए डा. शेना अग्रवाल ने कहा कि दरिया के साथ लगते क्षेत्रों और गांवों का विशेष ध्यान रखा जाए, जिससे किसी भी अप्रिय स्थिति के दौरान लोगों की जान -माल की सुरक्षा के साथ-साथ उनको तुरंत राहत दी जा सके। डिप्टी कमिश्नर ने ड्रेनेज विभाग को नाजुक स्थानों की मजबूती के साथ-साथ ड्रेन और बरसाती नालों की सफाई के रहते काम को तुरंत पूरा करने के आदेश दिए, जिससे बरसात के सीजन के दौरान पानी के बहाव में कोई अड़चन न पैदा हो। इसी तरह उन्होंने सीवरेज की सफाई और इनकी ब्लाकेज दूर करने संबंधी भी हिदायतें जारी की। उन्होंने कहा कि बरसात के दौरान संचार व्यवस्था को चुस्त -दुरुसत रखने के लिए कंट्रोल रूम चालू हालत में रखा जाए। पशु पालन विभाग पशुओं के चारे और दवाओं के लिए प्रबंध करे और पावरकाम भी बिजली सप्लाई यकीनी बनाने पर काम करे। बाढ़ से प्रभावित लोगों की जरूरत के लिए जरूरत अनुसार केरोसिन, डीजल, पेट्रोल, तिरपालें, राशन और खाने-पीने की वस्तुएं व सेहत विभाग राहत कैंपों के लिए दवाइयां और मेडिकल टीमों का उपयुक्त प्रबंध कर। इसके अलावा उन्होंने किश्तियों, तैराकों, गोताखोरों, चप्पू, लाइफ जैकेटों, बोरे, रस्सियां, बांस, पंपिग सेट आदि का प्रबंध करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने बाढ़ रोकू प्रबंधों के साथ संबंधित समूह विभागों के अधिकारियों को कहा कि वह आगामी सभी प्रबंध पूरे करके रखें, जिससे मौके पर किसी भी स्थिति से निपटा जा सके। इस मौके पर एसडीएम नवांशहर जगदीश सिंह जौहल, जिला माल अफसर विपिन भंडारी, डीएसपी नवनीत कौर गिल के अलावा अलग -अलग विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी