चार से शुरू होगा मुफ्त डेयरी प्रशिक्षण शिविर: डीसी

पंजाब सरकार ने खेती क्षेत्र में विभिन्नता लाने के मकसद के साथ अनुसूचित जाति के लाभाथिर्यों को कृषि के साथ-साथ सहायक धंधों की तरफ प्रेरित करने के लिए स्कीम शुरू की है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 02:52 PM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 02:52 PM (IST)
चार से शुरू होगा मुफ्त डेयरी प्रशिक्षण शिविर: डीसी
चार से शुरू होगा मुफ्त डेयरी प्रशिक्षण शिविर: डीसी

जागरण संवाददाता,नवांशहर: पंजाब सरकार ने खेती क्षेत्र में विभिन्नता लाने के मकसद के साथ अनुसूचित जाति के लाभाथिर्यों को कृषि के साथ-साथ सहायक धंधों की तरफ प्रेरित करने के लिए स्कीम शुरू की है। इसके तहत जिला शहीद भगत सिंह नगर में एएसी शिक्षार्थियों को दो सप्ताह का मुफ्त डेयरी प्रशिक्षण चार अक्टूबर से शुरू होगा। डिप्टी कमिशनर डा. शेना अग्रवाल ने बताया कि अनुसूचित जाति के साथ संबंधित दफ्तर डेयरी विकास अफसर, बंगा रोड व महालों में 30 सितंबर 2021 तक अपने फार्म जमा करवा सकते हैं। डेयरी विकास अफसर हरविदर सिंह ने बताया कि डेयरी का पेशा करने के इच्छुक अनुसूचित जाति के साथ संबंधित उम्मीदवार 18 से 50 साल तक की उम्र के पंजाब के निवासी व कम से कम पांचवी के पास होने चाहिए । उनके पास कम से कम दो दुधारू पशु रखने का योग्य प्रबंध होना चाहिए। प्रशिक्षण करने के उपरांत वह डेयरी यूनिट स्थापित करने के लिए कर्जे की सुविधा प्राप्त करने के लिए इस पर 33 प्रतिशत सब्सिडी का लाभ ले सकते हैं। इस संबंधी और ज्यादा जानकारी के लिए दफ्तर के फोन नंबर 01823 -225050 पर संपर्क किया जा सकता है।

chat bot
आपका साथी