डीबीईई ने करवाएगा डाटा साइंस का मुफ्त कोर्स

पंजाब सरकार की तरफ से घर -घर रोजगार मिशन के अंतर्गत पंजाब के नौजवान लड़के -लड़कियों के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डाटा विज्ञान का फ्री आनलाइन पाठ्यक्रम करने का मौका दिया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 12:29 AM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 12:29 AM (IST)
डीबीईई ने करवाएगा डाटा साइंस का मुफ्त कोर्स
डीबीईई ने करवाएगा डाटा साइंस का मुफ्त कोर्स

जागरण संवाददाता, नवांशहर : पंजाब सरकार की तरफ से घर -घर रोजगार मिशन के अंतर्गत पंजाब के नौजवान लड़के -लड़कियों के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डाटा विज्ञान का फ्री आनलाइन पाठ्यक्रम करने का मौका दिया जा रहा है। इस संबंधी जानकारी देते हुए रूपिदर कौर जिला रोजगार उत्पति हुनर विकास और प्रशिक्षण अफसर की तरफ से बताया गया कि यह पाठ्यक्रम आईआईटी रोपड़ और पंजाब डेवलपमेंट मिशन के सहयोग के साथ चलाया जाना है। इस पाठ्यक्रम के 2 मड्यूल होंगे, पहला मड्यूल चार सप्ताह का होगा और दूसरा मड्यूल 12 सप्ताह का होगा। इस पाठ्यक्रम को करने के लिए विद्यार्थी की तरफ से 12वीं कक्षा हिसाब विषय में के पास की होनी चाहिए। जो विद्यार्थी यह पाठ्यक्रम करने के इच्छुक हैं और शैक्षिक योग्यता पूरी करते हैं, वह प्रार्थी हरमनदीप सिंह कॅरियर काउंसलर डीबीईई शहीद भगत सिंह नगर के साथ मोबाइल 9814600087 पर संपर्क कर सकते हैं या जिला प्रशासनिक कांप्लैक्स, तीसरी मंजिल, चंडीगढ़ नवांशहर (डीबीईई) में विजिट कर सकते हैं। इसके अलावा इच्छुक विद्यार्थी अपने आप को रजिस्टर करके भी इस पाठ्यक्रम के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

chat bot
आपका साथी