कैंप 80 लोगों ने करवाई विभिन्न रोगों की जांच

लाईफ केयर फाउंडेशन डेरा बस्सी के सहयोग के साथ मिशन तंदरुस्त पंजाब के अंतर्गत गांव साहलो गुरुद्वारा शहीद सिंहों में फ्री खून जांच कैंप लगाया गया

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Sep 2021 05:58 PM (IST) Updated:Sun, 19 Sep 2021 05:58 PM (IST)
कैंप 80 लोगों ने करवाई विभिन्न रोगों की जांच
कैंप 80 लोगों ने करवाई विभिन्न रोगों की जांच

संवाद सहयोगी, नवांशहर

श्री गुरु रामदास सेवा सोसायटी नवांशहर की तरफ लाईफ केयर फाउंडेशन डेरा बस्सी के सहयोग के साथ मिशन तंदरुस्त पंजाब के अंतर्गत गांव साहलो गुरुद्वारा शहीद सिंहों में फ्री खून जांच कैंप लगाया गया। कैंप का उद्घाटन अकाली दल के जिला यूथ विग के प्रधान रमनदीप सिंह थियाड़ा ने किया।

उन्होंने श्री गुरु रामदास सेवा सोसायटी नवांशहर की तरफ स. शुरू किये इस प्रयास और समाज भलाई के लिए किए जा रहे समाज भलाई के कार्यो की प्रशंसा की। कैंप दौरान 80 स. अधिक व्यक्तियों ने लाभ लिया। श्री गुरु रामदास सेवा सोसायटी नवांशहर के प्रधान सुखविदर सिंह थांदी और अमरजीत सिंह खालसा ने बताया कि मिशन तंदरुस्त पंजाब के अंतर्गत लाई़फ केयर फाउंडेशन के सहयोग के साथ हर रविवार गांवों में ़खून जांच के फ्री कैंप लगाए जाएंगे। जिस में खून के 24 टेस्ट, एलर्जी टैस्ट, शुगर टेस्ट, गुर्दों की जांच के पांच टेस्ट फ्री किए जाएंगे।

लाईफ केयर फाउंडेशन के संचालक अवतार सिंह बैनीपाल ने बताया कि मिशन तंदरुस्त पंजाब के अंतर्गत पूरे पंजाब के लगभग 12 बड़े शहरों के अलग अलग गांवों में ़खून जांच के फ्री कैंप लगाने की मुहिम शुरू की जा चुकी है। उन्होंने कहाकि नवांशहर के गांवों में कैंप लगवाने के लिए श्री गुरु रामदास सेवा सोसायटी के सदस्यों के साथ संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने गुरप्रीत सिंह साहलो, स्पोर्टस क्लब और गुरुद्वारा प्रबंधक समिति साहलों का धन्यवाद किया। इस मौके सुखविदर सिंह थांदी, अमरजीत सिंह खालसा, अवतार सिंह बैनीपाल, गुरप्रीत सिंह, रणजीत सिंह चावला, जतिदर सिंह, इंद्रजीत सिंह, हरनेक सिंह, जसविदर सिंह सुरिदर सिंह जाफरपुर, जगजीत सिंह, ओंकार सिंह और गांव पंचायत आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी