आचार्य गणेशानन्द शास्त्री ने किया भगवान शिव का गुणगान

शहर के प्राचीन माता शीतला देवी मंदिर प्रांगण में कौशल परिवार के तरफ से करवाई जा रही शिव महापुराण कथा के चौथे दिन कथा वाचक आचार्य गणेशानन्द शास्त्री ने भगवान शिव की महिमा का गुणगान करते हुए भक्तों को भगवान शिव की तपस्या सादे तरीके से करने की प्रेरणा दी।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 10:05 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 10:05 PM (IST)
आचार्य गणेशानन्द शास्त्री ने किया भगवान शिव का गुणगान
आचार्य गणेशानन्द शास्त्री ने किया भगवान शिव का गुणगान

संवाद सूत्र, बंगा : शहर के प्राचीन माता शीतला देवी मंदिर प्रांगण में कौशल परिवार के तरफ से करवाई जा रही शिव महापुराण कथा के चौथे दिन कथा वाचक आचार्य गणेशानन्द शास्त्री ने भगवान शिव की महिमा का गुणगान करते हुए भक्तों को भगवान शिव की तपस्या सादे तरीके से करने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि भगवान शिव ऐसे देव हैं जो मात्र श्रद्धा से ही प्रसन्न होकर अपने भक्तों की प्रत्येक मनोकामना को पूर्ण करते हैं। उन्होंने कहा कि भगवान शिव बुराइयों से जुड़े हुए भक्तों का भी कल्याण करते हैं। उन्होंने भगवान शिव पर गहरा विश्वास जताने वाले पंडित देव की कथा का प्रसंग भी सुनाया। जिसमें वह जीवन की अनेक कठिनाइयों से गुजरते हुए आखिर में भगवान शिव की सच्चे मन से की गई साधना के बल पर पूर्ण सुख को प्राप्त करते हैं। इसके अलावा भगवान शिव की लीला के तहत भगवान विष्णु तथा भगवान ब्रह्मा के बीच इंद्रलोक में हुए युद्ध का भी वर्णन करते हुए बताया कि युद्ध को रोकने के लिए भगवान शिव की आज्ञा से गौ माता भगवान ब्रह्मा तथा भगवान विष्णु को मृत्यु लोक की तरफ भगवान शिव के धाम में आने की प्रेरणा देती हैं। स्वामी गणेशानन्द शास्त्री ने बताया कि भगवान शिव कल्याणकारी है तथा उनकी साधना मनुष्य के जीवन को कल्याण की तरफ अग्रसर करती है। इस मौके पर भक्तों के लिए लंगर का भी आयोजन किया गया। अंत में भगवान शिव की आरती की गई तथा आरती के उपरांत प्रसाद वितरण किया गया। इस मौके पर रत्न भूषण कौशल, राजिदर कौशल, कमल कौशल, ललित कौशल, रणदेव कौशल, अभिषेक कौशल, पिकी कौशल, आशा देवी, मलिका कौशल, सीमा देवी कौशल, रजनी कौशल, शैली कौशल, निशु कौशल, राजेश कौशल, सतीश कौशल, बाबा दविदर कौड़ा, संजीव आनन्द, मानवी आनन्द, रेनू कौशल, विनोद कुमार आनन्द, बिमलजीत आनन्द, विजय कुमार छाबड़ा, अनीता खोसला, रवि भूषण आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी