उलद्दनी में विवादित जमीन के बारे में कमेटी का गठन

नवांशहर पंजाब अनुसूचित जाति आयोग के सदस्यों ज्ञान चंद व प्रभ दयाल ने जिले के गांव उलद्दनी में जमीन के विवादित मामले के बारे में गांव का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने गांव के अनुसूचित जाति भाईचारे द्वारा की गई शिकायत के बारे मं दोनों पक्षों को सुना।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Feb 2021 10:39 PM (IST) Updated:Wed, 24 Feb 2021 10:39 PM (IST)
उलद्दनी में विवादित जमीन के बारे में कमेटी का गठन
उलद्दनी में विवादित जमीन के बारे में कमेटी का गठन

जागरण संवाददाता, नवांशहर

पंजाब अनुसूचित जाति आयोग के सदस्यों ज्ञान चंद व प्रभ दयाल ने जिले के गांव उलद्दनी में जमीन के विवादित मामले के बारे में गांव का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने गांव के अनुसूचित जाति भाईचारे द्वारा की गई शिकायत के बारे मं दोनों पक्षों को सुना। इसके बाद उन्होंने इसके निपटारे के लिए एडीसी के नेतृत्व में एसडीएम बलाचौर, डीएसपी बलाचौर, तहसीलदार बलाचौर और जिला भलाई अधिकारी पर आधारित पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया। इसके साथ ही उन्होंने उक्त कमेटी को मामले का उपयुक्त हल निकाल कर 15 दिनों के भीतर इसकी रिपोर्ट आयोग के पास पेश करने के आदेश दिए।

बता दें कि गांव उलद्दनी के अनुसूचित जाति के हरभजन लाल, दविदर सिंह, कुलवीर, मनजीत राम व मुख्तियरा सिंह आदि ने उक्त आयोग के पास शिकायत की थी कि गांव के कुछ लोगों द्वारा उनके साथ धक्का किया जा रहा है। उन्हें गुरु रविदास मंदिर वाली जगह को छोड़ने के लिए दबाव डाल कर उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई जा रही है।

उन्होंने शिकायत में कहा कि गांव में तीन पंचायत स्थान के दखल वारंट पंचायत के पास हैं। अन्य दोनों के बारे में कुछ नहीं कहा जा रहा और केवल उन्हें ही जगह छोड़ने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यदि कानून लागू करना है, तो सभी पर बराबर होना चाहिए। उन्होंने उनसे भेदभाव होने का आरोप लगाया था। जिस पर आयोग ने उक्त कदम उठाया है।

इस मौके पर जिला भलाई अधिकारी जसदेव सिंह पुरेवाल, बीडीपीओ बलाचौर दर्शन सिंह, एसएचओ बलाचौर अवतार सिंह, सरपंच संतोष कुमारी आदि भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी