काठगढ़ में टूट रहे नियम, कैसे रुकेगी कोरोना की रफ्तार

देश में कोरोना महामारी को लेकर लाकडाउन लगा दिया ताकि महामारी की चेन को तोड़ा जा सके।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 24 Nov 2020 12:48 AM (IST) Updated:Tue, 24 Nov 2020 12:48 AM (IST)
काठगढ़ में टूट रहे नियम, कैसे रुकेगी कोरोना की रफ्तार
काठगढ़ में टूट रहे नियम, कैसे रुकेगी कोरोना की रफ्तार

संवाद सहयोगी, काठगढ़ : देश में कोरोना महामारी को लेकर लाकडाउन लगा दिया ताकि महामारी की चेन को तोड़ा जा सके। लाकडाउन से लोगों का कामकाज तो जरूर रुक गया और चिताएं बढ़ गई। परंतु वायरस इस दौरान कम हुआ। सरकार ने जनता को मुश्किल में देख लाकडाउन को खत्म कर दिया, परंतु कोरोना खत्म नहीं हो पाया। सरकार के आदेश सख्ती से पालन करने को कहा, परंतु जनता इन सब आदेशों को भूल गई, आदेशों की धज्जियां उड़ाने लगी। सरकार की गाइडलाइन और कोरोना महामारी फिर से पांव पसारने लगी है। लोग गाड़ियों में सवार होकर शादियों में, धार्मिक समागम व बाजारों में खरीदारी कर रहे हैं। इन आदेशों की पालना नहीं कर रहे हैं। मार्केट काठगढ़ के बीच एक ट्रैक्टर पर सवार होकर जा रहे लगभग चालक सहित दस लोग जिन्होंने कोई मास्क नहीं पहन रखा था।

थाना काठगढ़ के प्रभारी भरत मसीह ने बताया कि जनता को कई बार समझाया, चालान भी काटे जा रहे हैं, फिर भी लोग परवाह नहीं कर रहे हैं। जुर्माना किया जा रहा है। पुलिस पार्टियां नाका लगाकर बिना मास्क पहने रोजाना चालान काट रही। सरकारी अस्पताल काठगढ़ के एसएमओ डा. गुरिदरजीत सिंह ने बताया कि बदलते मौसम को ध्यान में रखते हुए मास्क का पहनना बहुत जरूरी हो गया है। सर्दी, जुकाम, खांसी होने से महामारी का वायरस दस्तक दे रहा है। कोरोनी की रोकथाम के लिए सेहत विभाग की ओर से जारी गाइडलाइन का पालन करना चाहिए तभी हम इसे मात दे सकते हैं। हमें दूसरे लोगों को भी कोरोना से सचेत रहने के लिए प्रेरित करना चाहिए।

chat bot
आपका साथी