घरों की चेकिग कर डेंगू निर्देशों की अवहेलना करने वालों के काटें चालान

जिले में डेंगू की रोकथाम के लिए डिप्टी कमिश्नर विशेष सारंगल ने अधिकारियों को सख्त दिशा -निर्देश जारी किए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 04:54 PM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 04:54 PM (IST)
घरों की चेकिग कर डेंगू निर्देशों की अवहेलना करने वालों के काटें चालान
घरों की चेकिग कर डेंगू निर्देशों की अवहेलना करने वालों के काटें चालान

जागरण संवाददाता, नवांशहर: जिले में डेंगू की रोकथाम के लिए डिप्टी कमिश्नर विशेष सारंगल ने अधिकारियों को सख्त दिशा -निर्देश जारी किए हैं। इस संबंधी जहां उन्होंने नगर कौंसिल अधिकारियों को लगातार फागिग करने के आदेश दिए हैं, वहीं सेहत विभाग को भी पूरी मुस्तैदी के साथ काम करने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि इसके प्रति कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिले की समूह नगर कौंसिलों और दूसरे संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ इस संबंध में मीटिग के दौरान उन्होंने अलग -अलग हिदायतें जारी की। उन्होंने नगर कौंसिल के कार्य साधक अफसरों से कहा कि डेंगू को फैलने से रोकने के लिए अधिक से अधिक फागिग की जाए और जरूरत अनुसार फागिग मशीनों की संख्या बढ़ाई जाए। उन्होंने नगर कौंसिल बलाचौर को इस संबंध में विशेष ध्यान देने की हिदायत की, जहां डेंगू के मामलों की संख्या में लगातार विस्तार हो रहा है। डेंगू का फैलाव रोकने के लिए पहले कौंसिलों के कर्मचारियों को जागरूक किया जाए और उनको अपने -अपने इलाकों में सभी घरों में जागरूकता फैलाने की हिदायत की जाए। इस संबंधी मंदिरों, गुरुद्वारों और दूसरे धार्मिक स्थानों से अनाउसमेंट करवाई जाएं। घरों की लगातार चेकिग कर डेंगू के प्रति लापरवाही बरतने वाले लोगों के अधिक से अधिक चालान काटे जाएं। उन्होंने कहा कि देखने में आया है कि लोगों की तरफ से लापरवाह होने के कारण ही इस बीमारी का फैलाव हो रहा है। डीसी ने कहा कि बुखार से पीड़ित हर मरीज के खून के नमूने लेकर डेंगू की जांच करवाई जाए और पुष्टि होने के उपरांत उसका तुरंत इलाज किया जाए। जिन स्थानों पर डेंगू के अधिक केस सामने आ रहे हैं, उन स्थानों पर समितियों के सहयोग के साथ फागिग यकीनी बनाई जाए। डिप्टी कमिश्नर ने लोगों को कहा कि वह इस भयानक बीमारी के प्रति लापरवाह न हों और बुखार आदि होने की सूरत में तुरंत अपना डेंगू का टेस्ट करवाएं। सभी सरकारी अस्पतालों में डेंगू के टेस्ट और इलाज की सुविधा मुफ्त मुहैया करवाई जा रही है । यह मच्छर ज्यादातर दिन के समय सुबह और शाम को काटता है। डेंगू से बचाव के लिए अपने घरों और आसपास पानी खड़ा न होने दें और सप्ताह में एक बार कूलरों, फ्रिजों की ट्रे आदि की सफाई यकीनी बनाई जाए। सिविल अस्पताल नवांशहर में डेंगू के मरीजों के लिए अलग वार्ड बनाया गया है। इसी तरह जिले के दूसरे सेहत केंद्रों में भी डेंगू के मरीजों के लिए बेड आरक्षित रखे गए हैं। समूह प्राइवेट अस्पतालों को डेंगू के मामलों की रिपोर्ट सेहत विभाग को देना जरूरी की गई है। उन्होंने बताया कि सभी सरकारी अस्पतालों में डेंगू के टस्ट और इलाज की सुविधा मुफ्त है। लोग डेंगू की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन का पूर्ण सहयोग करें।

chat bot
आपका साथी