तीन महीने से सीवरेज ब्लाक, दुकानदारों ने मांगा समाधान

नवांशहर के चंडीगढ़ चौक पर सीवरेज बंद होने से लोगों का जीना दूभर हो चुका है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Nov 2021 02:13 PM (IST) Updated:Fri, 26 Nov 2021 03:13 PM (IST)
तीन महीने से सीवरेज ब्लाक, दुकानदारों ने मांगा समाधान
तीन महीने से सीवरेज ब्लाक, दुकानदारों ने मांगा समाधान

संवाद सूत्र, नवांशहर :नवांशहर के चंडीगढ़ चौक पर सीवरेज बंद होने से लोगों का जीना दूभर हो चुका है। पिछले तीन महीनों से चली आ रही समस्या का समाधान नहीं हो सका, वैसे तो नवांशहर कौंसिल स्वच्छता के नाम पर कई अवार्ड जीत रही है, लेकिन हकीकत कुछ और ही बयां करती है। सीवरेज ब्लाकेज से न केवल गंदा पानी सड़क पर बदबू फैलाता है, बल्कि साथ में लगते पीने वाले पानी की पाइप में भी मिक्स हो रहा है। चंडीगढ़ रोड किनारे दुकान करने वाले दुकानदार अजय कुमार, मनजिदर सिंह, पवन कुमार गबा, मोनू अरोड़, परमजीत सिंह, विपिन कुमार का कहना है कि हम सभी दुकानदार नगर कौंसिल को इस समस्या के बारे में कई बार ध्यान में ला चुके हैं, लेकिन कोई भी समाधान नहीं निकला। अब तो सड़क भी धंसनी शुरू हो गई है। तेज रफ्तार वाहनों से गंदे पानी के छींटें दुकानों के अंदर भी आते हैं। हम लोग दुकानों पर दिन में कई बार परफ्यूम छिड़क कर गंदे पानी की बदबू को रोकने की कोशिश करते हैं। ग्राहक दुकानों के अंदर प्रवेश करने के लिए गंदे पानी के बीच में निकल कर आना पड़ता है। इस समस्या का जल्द समाधान किया जाए।

chat bot
आपका साथी