पटाखे बेचने का लाइसेंस लेने को सेवा केंद्रों में करना होगा आवेदन

नवांशहर त्योहारों के सीजन को देखते हुए पटाखों के लाइसेंस अब सेवा केंद्रों के माध्यम से अप्लाई किए जाएंगे।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 04:24 PM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 11:49 PM (IST)
पटाखे बेचने का लाइसेंस लेने को सेवा केंद्रों में करना होगा आवेदन
पटाखे बेचने का लाइसेंस लेने को सेवा केंद्रों में करना होगा आवेदन

जागरण संवाददाता, नवांशहर: त्योहारों के सीजन को देखते हुए पटाखों के लाइसेंस अब सेवा केंद्रों के माध्यम से अप्लाई किए जाएंगे। इसके लिए सौ रुपये की फीस होगी और जिले का कोई भी व्यक्ति इसके लिए अप्लाई कर सकता है। डिप्टी कमिश्नर डा. शेना अग्रवाल ने बताया कि लाइसेंस लेने के लिए कोई भी व्यक्ति सेवा केंद्र में जाकर अप्लाई कर सकता है। इसके लिए एक फार्म भरना होगा। इसके अलावा अपना कोई भी रिहायशी पता का सुबूत और स्वयं घोषणा पत्र उसके साथ लगाना होगा। उन्होंने बताया कि सेवा केंद्रों के मैनेजर यह यकीनी बनाएंगे कि पटाखों के लाइसेंस लेने के लिए अप्लाई किए गए फार्म को जिला प्रशासन की ओर से अधिकृत की गई शाखा में जमा करवाया जाए। लाइसेंस लेने वालों को 100 रुपये की फीस जमा करवानी पड़ेगी और संबंधित ब्रांच की ओर से यह यकीनी बनाया जाएगा कि उद्योग और कामर्स विभाग की ओर से जारी किए गए पत्र के अनुसार फीस जमा करवाई गई है या नहीं। उन्होंने बताया कि लाइसेंस लेने के लिए अप्लाई करने की अंतिम तिथि बाद में निर्धारित की जाएगी।

chat bot
आपका साथी