कोरोना वैक्सीनेशन शुरू, कंप्यूटर आपरेटर पंकज को लगा वैक्सीन का पहला टीका

नवांशहर जिले में 16 जनवरी का दिन कोरोना महामारी के संदर्भ में राहत वाला दिन बनकर आया है। इस दौरान जिले में कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत की गई जो जिले में लोगों के लिए एक उजाले की तरह है। महामारी को मात देने वाली वैक्सीन लगाने की शुरुआत सिविल अस्पताल नवांशहर व मुकुंदपुर कम्युनिटी सेंटर में शुरू कर दी गई है। इस दौरान सबसे पहले सिविल अस्पताल में कार्यरत कंप्यूटर आपरेटर पंकज को वैक्सीनेशन के तहत पहला टीका लगा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Jan 2021 07:30 AM (IST) Updated:Sun, 17 Jan 2021 07:30 AM (IST)
कोरोना वैक्सीनेशन शुरू, कंप्यूटर आपरेटर पंकज को लगा वैक्सीन का पहला टीका
कोरोना वैक्सीनेशन शुरू, कंप्यूटर आपरेटर पंकज को लगा वैक्सीन का पहला टीका

सुशील पांडे, नवांशहर

जिले में 16 जनवरी का दिन कोरोना महामारी के संदर्भ में राहत वाला दिन बनकर आया है। इस दौरान जिले में कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत की गई, जो जिले में लोगों के लिए एक उजाले की तरह है। महामारी को मात देने वाली वैक्सीन लगाने की शुरुआत सिविल अस्पताल नवांशहर व मुकुंदपुर कम्युनिटी सेंटर में शुरू कर दी गई है। इस दौरान सबसे पहले सिविल अस्पताल में कार्यरत कंप्यूटर आपरेटर पंकज को वैक्सीनेशन के तहत पहला टीका लगा। सेहत विभाग के अनुसार अभी भी सभी लोगों को मास्क और शारीरिक दूरी का ध्यान रखना जरूरी है।

इस बारे में डा. दविदर ढांडा ने बताया कि शनिवार को जिले में सिर्फ 37 सेहतकर्मियों को ही टीका लग पाया। इसका कारण वैक्सीनेशन का देरी से शुरू होना रहा। वहीं इसकी शुरुआत में कुछ लोगों के दिलों में कोरोना वैक्सीन को लेकर डर भी बना हुआ है। इस दौरान सिविल अस्पताल नवांशहर में 10 और मुकंदपुर कम्युनिटी सेंटर में 27 सेहतकर्मियों का टीकाकरण किया गया। उन्होंने कहा कि इसमें आगामी दिनों में तेजी आएगी। इस दौरान किसी भी टीकाकरण करवाने वाले को कोई समस्या पेश नहीं आई।

वहीं दूसरी ओर बाद में तरसेम लाल स्वास्थ्य कर्मी वैक्सीनेशन का टीका लगने के आधे घंटे के बाद शहर में सेहत विभाग की ओर से लिए जा रहे कोरोना सैंपल के काम के लिए चले गए।

बता दें कि इससे पहले जिले में गत वर्ष से कोरोना को लेकर लोगों में दहशत रही है। इस बारे में 23 मार्च, 2020 को जिले के लोग कभी नहीं भूल पाएंगे। इस दिन दोपहर के समय क‌र्फ्यू लग गया था। इससे पहले 18 मार्च को जिले के गांव पठलावा में कोरोना के पहले मरीज की मौत हो गई थी और 23 मार्च की दोपहर को मरने वाले बुजुर्ग पाठी के परिवार के सभी सदस्यों की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आई थी। रिपोर्ट के आधार पर क‌र्फ्यू लगा दिया गया था। जिसके बाद बाजार और गलियां सील होने लगीं। आवाजाही पर पाबंदी लग गई। इसके बाद लोगों ने लाकडाउन भी झेला। वहीं अभी तक जिले में 2511 लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं। मगर, अब वैक्सीनेशन शुरू होने से लोगों में नई उम्मीद की किरण जागी है।

--------------

दिल में नहीं था कोई डर

शहर के नई आबादी के रहने वाले पंकज सरकारी अस्पताल में कंप्यूटर आपरेटर हैं। सबसे पहले उन्हें वैक्सीन का टीका लगाया गया। 30 वर्षीय पंकज ने बताया कि वो दो वर्षो से स्वास्थ्य विभाग में काम कर रहा है। उसे पहला टीका लगा। यह महसूस कर उसे खुशी व गर्व अनुभव हो रहा है। उसने बताया कि जैसे आम टीके लगते हैं वैसे ही यह भी लगा। वैक्सीनेशन कराने के बाद उसका आत्मविश्वास बढ़ा है कि अब वो कोरोना की गिरफ्त में नहीं आ पाएगा। वैक्सीनेशन के दौरान भी उसके दिल में कोई डर नहीं था।

------------

लाभार्थियों के लिए तैयारी

स्वास्थ्य कर्मियों को टीकाकरण की जानकारी डिजिटल प्लेटफार्म एप के माध्यम से दी गई। प्रत्येक साइट पर 5-5 वैक्सीनेशन अधिकारी और 1-1 सुपरवाइजर तैनात किए गए थे। सबसे पहले वैक्सीनेशन अधिकारी-1 की ओर से लाभार्थी के हाथ सैनिटाइज करवा कर उन्हें वेटिग रूम में बिठाया गया। उसके बाद लाभार्थी सूची में दर्ज नाम की तस्दीक की गई। इस दौरान वैक्सीनेशन अफसर 2 की ओर से कोविड पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन चेक की गई । इसके बाद उसे वैक्सीनेट किया गया। टीका लगाने के बाद दूसरे टीके के बारे में भी जानकारी दी की गई। दूसरे टीके के लिए मैसेज उसके रजिस्टर्ड मोबाइल पर ही भेजा जाएगा। टीकाकरण के बाद आधे घंटे के लिए वैक्सीनेशन अधिकारी 3 व 4 की ओर से लाभार्थियों को निगरानी में रखा गया। --------------

कोरोना के मार्च, 2020 से लेकर जनवरी, 2021 तक के आंकड़े माह पाजिटिव ठीक मौत

मार्च- 19 18 01

अप्रैल- 04 04 00

मई- 80 91 00

जून- 39 52 00

जुलाई 165 180 02 अगस्त 304 404 17 सितंबर 1022 606 27 अक्तूबर 259 443 16 नवंबर 266 203 10 दिसंबर 223 250 10 जनवरी 132 77 09 जनवरी, 2021 के अभी तक के आंकड़े

तिथि केस ठीक मौत 1 जनवरी 7 10 00 2 जनवरी 4 04 00 3 जनवरी 12 02 00 4 जनवरी 08 08 00 5 जनवरी 21 05 00 6 जनवरी 04 04 01 7 जनवरी 10 00 03 8 जनवरी 00 03 01 9 जनवरी 13 08 00 10 जनवरी 04 04 00 11 जनवरी 11 03 00 12 जनवरी 12 14 00 13 जनवरी 13 01 02 14 जनवरी 08 03 00 15 जनवरी 07 18 02

chat bot
आपका साथी