किसानों को कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी : एसडीएम

उन्होंने कहा कि किसानों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं आने दी जाएगी। इस मौके पर विभिन्न एजेंसी के सुपरवाइजर मौजूद रहे।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 05:48 PM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 05:04 AM (IST)
किसानों को कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी : एसडीएम
किसानों को कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी : एसडीएम

संवाद सूत्र, बलाचौर : एसडीएम बलाचौर दीपक रोहिल्ला ने शुक्रवार को बलाचौर तहसील के सड़ोआ ब्लाक में विभिन्न मंडियों की चेकिग की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि किसानों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं आने दी जाएगी। इस मौके पर विभिन्न एजेंसी के सुपरवाइजर मौजूद रहे।

दीपक ने शुक्रवार को मंडियों की चेकिग के दौरान किसानों के साथ भी बात की, जिससे पता चला कि किसानों को किसी तरह की कोई भी परेशानी नहीं आ रही। उन्होंने किसानों से अपील की है कि वह धान को सुखाकर ही मंडियों में लेकर आएं। ताकि बिना किसी परेशानी से जल्द से जल्द अदायगी हो सके। इस मौके पर उन्होंने सभी एजेंसियों के इंस्पेक्टर को आदेश जारी किए है कि किसानों व आढ़तियों को लिफ्टिंग या अदायगी संबंधी किसी भी तरह की परेशानी न आने दी जाए।

chat bot
आपका साथी