खरीद प्रक्रिया के दौरान किसानों, आढ़तियों और मजदूरों को नहीं आएगी कोई परेशानी : राकेश भास्कर

डीएफएससी राकेश भास्कर ने कहा कि पंजाब सरकार के दिशा -निर्देशों के अंतर्गत इस बार भी जिले में डिप्टी कमिश्नर डा. शेना अग्रवाल की हिदायतों पर गेहूं की खरीद के पुख्ता और सुरक्षित प्रबंध किये गए हैं

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Apr 2021 11:33 PM (IST) Updated:Sun, 11 Apr 2021 11:33 PM (IST)
खरीद प्रक्रिया के दौरान किसानों, आढ़तियों और मजदूरों को नहीं आएगी कोई परेशानी : राकेश भास्कर
खरीद प्रक्रिया के दौरान किसानों, आढ़तियों और मजदूरों को नहीं आएगी कोई परेशानी : राकेश भास्कर

जागरण संवाददाता, नवांशहर

डीएफएससी राकेश भास्कर ने कहा कि पंजाब सरकार के दिशा -निर्देशों के अंतर्गत इस बार भी जिले में डिप्टी कमिश्नर डा. शेना अग्रवाल की हिदायतों पर गेहूं की खरीद के पुख्ता और सुरक्षित प्रबंध किये गए हैं। खरीद केंद्रों में किसानों, आढ़तियों और मजदूरों को कोई भी मुश्किल पेश नहीं आने दी जाएगी। डीएफएससी और जिला मंडी अफसर स्वर्ण सिंह ने यह जानकारीे मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह की तरफ से प्रदेश स्तर पर गेहूं की सरकारी खरीद शुरू करने के लिए किए वर्चुअल समागम में के दौरान दी। जिला प्रशासनिक कांप्लेक्स में इस समागम का हिस्सा बनते दोनों अधिकारियों ने कहा कि जिले में गेहूं की निर्विघ्न और सुचारू खरीद यकीनी बनाने के लिए सभी खरीद केंद्रों में पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने बताया कि हर खरीद केंद्र में अधिकारियों की ड्यूटियां लगा कर उनको आवश्यक दिशा -निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि इस बार जिले के 53 खरीद केंद्रों में 2 लाख 32 हजार मीट्रिक टन गेहूं आने का अनुमान है, जिस के लिए बारदाने, समय पर लिफ्टिग और अदायगी के प्रबंध यकीनी बनाए जाएंगे। मंडियों में कोविड -19 से बचाव के लिए भी समूचे इंतजाम किए गए हैं और यहां साफ -सफाई और हाथों को धोने के लिए साबुन -पानी और सैनिटाइ•ार आदि के प्रबंध किए गए हैं। खरीद प्रक्रिया के साथ संबंधित समूह पक्ष को सामाजिक दूरी बनाई रखने और मास्क पहनने के लिए लगातार जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने किसानों से अपील की कि वह सरकार के मापदंडों के अनुसार पूरी तरह पक्की हुई गेहूं ही मंडियों में लेकर आएं, जिससे उनको फसल बेचने में कोई परेशानी न आए। इस मौके मार्केट कमेटी नवांशहर के सचिव परमजीत सिंह, वेयरहाउस के मैनेजर निर्मल सिंह, एएफएसओ हरीश कुमार, परमिदर सिंह के अलावा कई अधिकारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी