कृषि सुधार कानून के विरोध में नौवें दिन भी निजी स्टोर पर बैठे किसान

कृषि सुधार कानून के विरोध में नौवें दिन भी निजी स्टोर पर बैठे किसान

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 07:45 AM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 07:45 AM (IST)
कृषि सुधार कानून के विरोध में नौवें दिन भी निजी स्टोर पर बैठे किसान
कृषि सुधार कानून के विरोध में नौवें दिन भी निजी स्टोर पर बैठे किसान

जासं, नवांशहर : चंडीगढ़ मार्ग पर स्थित एक निजी स्टोर के सामने नौवें दिन भी किसानों ने धरना दिया। किसान नेता सुरिदर सिह बैंस ने कहा कि कृषि सुधार कानून वापस लेने तक किसान अपनी लड़ाई को जारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि 26 अक्टूबर को बाबा बंदा सिंह बहादुर का जन्म दिवस राहों में मनाया जाएगा। उन्होंने सभी से अपील की है कि सभी किसान 26 अक्टूबर को राहों पहुंचेंगे। उसके बाद सभी अपने-अपने धरना स्थल पर पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि सभी किसानों को गांव स्तर पर किसान कमेटियों का गठन करना चाहिए ताकि संघर्ष को और तेज किया जा सके। बैंस ने कहा कि किसानों का लामबंद होना बेहद जरूरी है तभी वो अपनी लड़ाई को जीत सकेंगे। उन्होंने कहा कि धरनों पर रोजाना बड़ी तादाद में पहुंच रहे किसान किसानों की एकता को साबित करते हैं। उन्होंने कहा कि जब तक कृषि कानूनों को वापस नहीं लिया जाता तब तक उनका संघर्ष जारी रहेगा। इस मौके पर रघवीर सिंह, जगदेव सिंह, पाल सिंह, संतोख सिंह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी