सुपर एसएमएस के बिना न करें धान की कटाई : डीसी

डिप्टी कमिशनर डा. शेना अग्रवाल ने जिले के किसानों से अपील की कि धान की पराली को आग न लगाने सहित इसकी संभाल इन-सीटू और एक्स सीटू मैनेजमेंट के साथ की जाए।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 29 Sep 2021 02:16 PM (IST) Updated:Wed, 29 Sep 2021 03:50 PM (IST)
सुपर एसएमएस के बिना न करें धान की कटाई : डीसी
सुपर एसएमएस के बिना न करें धान की कटाई : डीसी

संवाद सहयोगी, नवांशहर: डिप्टी कमिशनर डा. शेना अग्रवाल ने जिले के किसानों से अपील की कि धान की पराली को आग न लगाने सहित इसकी संभाल इन-सीटू और एक्स सीटू मैनेजमेंट के साथ की जाए। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल नई दिल्ली की तरफ से फसली अवशेषों को आग लगाने पर पूर्ण तौर पर मनाही है। उन्होंने कहा कि पंजाब में धान की कटाई शुरू हो चुकी है, जिसके लिए कंबाइन हार्वेस्टर समेत और रिवायती ढंग इस्तेमाल किए जाते हैं। बिना सुपर एसएमएस वाली कंबाइन के इस्तेमाल उपरांत खेत में पड़ी धान की पराली को किसान आग लगा देते हैं, जिससे धरती की उपजाऊ शक्ति, मानवीय और अन्य जीव-जंतुओं की सेहत पर बुरा प्रभाव पड़ता है। मुख्य कृषि अफसर डा. राज कुमार ने बताया कि बिना सुपर एसएमएस वाली कंबाइन हार्वस्टर पर भी मुकम्मल रोक लगा दी गई है। धान की पराली का आग न लगाने बारे किसानों और आम लोगों को जागरूक करने के लिए जागरूकता मुहिम शुरू कर दी गई है। इसके तहत समूह ब्लाक के गांवों में किसान प्रशिक्षण कैंप लगाए जा रहे हैं। इस साल भी सरकार की तरफ से मिशन कामयाब किसान खुशहाल पंजाब के अंतर्गत पराली का सभ्य निपटारा करने वाली मशीनों पर सब्सिडी मुहैया करवाने के लिए अब तक कुल 359 मशीनों को खरीदने की परवानगी दे दी गई है।

chat bot
आपका साथी