किसानों ने रावण के स्थान पर फूंका केंद्र का पुतला

बंगा बंगा-फगवाड़ा नेशनल हाईवे पर पड़ते कस्बा बहराम में टोल प्लाजा पर किसानों के लगाए धरने के 17वें दिन रविवार को किसानों ने दशहरे पर रावण के स्थान पर केंद्र सरकार का पुतला फूंककर प्रदर्शन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 11:53 PM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 11:53 PM (IST)
किसानों ने रावण के स्थान पर फूंका केंद्र का पुतला
किसानों ने रावण के स्थान पर फूंका केंद्र का पुतला

जेएनएन, बंगा: बंगा-फगवाड़ा नेशनल हाईवे पर पड़ते कस्बा बहराम में टोल प्लाजा पर किसानों के लगाए धरने के 17वें दिन रविवार को किसानों ने दशहरे पर रावण के स्थान पर केंद्र सरकार का पुतला फूंककर प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर धरने पर बैठे किसानों को संबोधित करते हुए अलग-अलग किसान जत्थेबंदियों के नेताओं ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय प्रधान जो आढ़तियों और मजदूरों को दलाल कहते हैं, वह गलत है। उन्होंने कहा कि पूर्व में प्रधानमंत्री ने नोटबंदी करने सहित जीएसटी के लिए फैसले ने लोगों के व्यापार और आम आदमी को कंगाल कर दिया है और अब किसानों की जमीन को कारपोरेट घरानों को सौंपा जा रहा है। किसानों का धरना तब तक जारी जारी रहेगा, जब तक मोदी सरकार द्वारा पास किए खेती सुधार कानूनों को वापस नहीं लिया जाता ।

chat bot
आपका साथी