गन्ने की फसल का बकाया न देने पर किसानों ने लगाया जाम

गन्ना उत्पादकों का सहकारी चीनी मिल नवांशहर की तरफ 54 करोड़ 76 लाख रुपये की अदायगी की मांग को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा के सहयोग के साथ नवांशहर के चंडीगढ़ चौक में दो घंटे ट्रैफिक जाम किया। इस से पहले किसानों ने चीनी मिल में प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Apr 2021 10:33 PM (IST) Updated:Mon, 12 Apr 2021 10:33 PM (IST)
गन्ने की फसल का बकाया न देने पर किसानों ने लगाया जाम
गन्ने की फसल का बकाया न देने पर किसानों ने लगाया जाम

संवाद सूत्र, नवांशहर: गन्ना उत्पादकों का सहकारी चीनी मिल नवांशहर की तरफ 54 करोड़ 76 लाख रुपये की अदायगी की मांग को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा के सहयोग के साथ नवांशहर के चंडीगढ़ चौक में दो घंटे ट्रैफिक जाम किया। इस से पहले किसानों ने चीनी मिल में प्रदर्शन किया। इस मौके पर संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं कुलदीप सिंह, हरमेश सिंह ढेसी, तरसेम सिंह बैंस, कुलदीप सिंह, भूपिदर सिंह वड़ैच व अमरजीत सिंह बुर्ज ने कहा कि चीनी मिल नवांशहर पर लंबे समय से किसानों की बड़ी बकाया राशि खड़ी है, परंतु मिल प्रबंधक इसे जारी नहीं कर रही है। मिल के प्रबंधक बहाने लगाकर टाइम पास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि मिल प्रबंधकों ने किसानों के गन्ने के बकाया पैसे न दिए, तो किसान अपने संघर्ष को और तेज करेंगे। इसके बाद किसान नेताओं ने धरने में पहुंचे एसडीएम नवांशहर को मुख्यमंत्री पंजाब के नाम गन्ने की बकाया अदायगी संबंधी मांगपत्र सौंपा । इस मौके पर बलिहार सिंह संधू, हरविंदर सिंह व परमजीत सिंह भी मौजूद थे। हवा व पानी को प्रदूषित करने के खिलाफ किया रोष प्रदर्शन संवाद सहयोगी, काठगढ: औद्योगिक क्षेत्र के गांव टौंसा के सरपंच बलवीर सिंह की अध्यक्षता में ग्रामीणों ने बैठक की। इसमें महासचिव पंजाब कंडी संघर्ष कमेटी राणा कर्ण सिंह ने भाग लिया। उन्होंने औद्योगिक क्षेत्र में हवा व पानी के प्रदूषण से हो रहे लोगों का नुकसान सेहत से खिलवाड़ पर विचार विमर्श किया गया। राणा कर्ण सिंह ने कहा कि इन उद्योगों द्वारा पानी को गंदा करना लंबे समय से जारी है। इस पर जिला प्रशासन प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड या फिर राजनीतिक नेता सभी खामोश हैं। उन्होंने कहा कि इन उद्योगों से निकलने वाली गैस व धुआं हवा को भी दूषित कर रहा है। इस अवसर पर सरपंच बलवीर सिंह ने चेतावनी देते हुए बताया कि अगर आज तक इस बारे में कोई समाधान नहीं किया गया तो उद्योगों के आगे जनता प्रदर्शन करेगी। इस बैठक में सरपंच टौंसा बलवीर सिंह, पूर्व सरपंच मनोहर लाल, दर्शन लाल, करनैल सिंह, अशोक जनागल पेंडू मजदूर यूनियन, अवतार सिंह, गुरदेव हि, सोहन लाल, शशी राणा, देवराज, प्रीतम कौर, राज कुमार, चमन लाल, दर्शन सिंह व प्यारो देवी पंच आदि भी शामिल थे।

chat bot
आपका साथी