आठ घंटे बिजली न मिलने पर किसानों के घेरा एक्सईएन दफ्तर

धान की रोपाई शुरू होने पर बंगा क्षेत्र के दर्जनों गांवों के किसान बिजली सप्लाई निर्विघ्न न मिलने के कारण परेशान हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 04:58 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 10:03 PM (IST)
आठ घंटे बिजली न मिलने पर किसानों के घेरा एक्सईएन दफ्तर
आठ घंटे बिजली न मिलने पर किसानों के घेरा एक्सईएन दफ्तर

संवाद सूत्र, बंगा: धान की रोपाई शुरू होने पर बंगा क्षेत्र के दर्जनों गांवों के किसान बिजली सप्लाई निर्विघ्न न मिलने के कारण परेशान हैं। इसके विरोध में किसानों ने पंजाब किसान यूनियन राजेवाल के ब्लाक प्रधान रुपिदर पाल सिंह के नेतृत्व में एक्सइएन पावरकाम मंडल बंगा के कार्यालय का घेराव करने सहित धरना देकर पावरकाम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान किसान नेता रुपिदर पाल सिंह तथा मनजीत सिंह गोबिंदपुर ने कहा कि पंजाब सरकार ने धान की रोपाई के दौरान किसानों को आठ घंटे निर्विघ्न बिजली सप्लाई देने का वादा किया है, जबकि उन्हें चार से साढ़े पांच घंटे ही बिजली मिल रही है । लंबे-लंबे कट लगने के कारण वह अब धान की बिजाई ठीक से नहीं कर पा रहे हैें। उन्होंने कहा कि इस समय डीजल का रेट 91 रुपये प्रति लीटर है, जोकि किसानों के बस में जनरेटर चलाकर धान की फसल के लिए खेत बनाने के लिए वह सक्षम नहीं है। उन्होंने कहा कि कोविड ने आर्थिक रूप में किसानों की हालत और खराब कर दी है, मगर सरकार अपने किए गए वादे के मुताबिक बिजली की सप्लाई ठीक न देकर किसानों के साथ धोखा कर रही है। किसानों ने मांग की पंजाब सरकार उन्हें आठ घंटे बिजली सप्लाई दी। इस दौरान बंगा के आसपास के गांवों में थांदियां, खमाचों, चककलाल, मल्लूपोता,ढाहां, लंगेरी, हप्पोवाल, हींयों, गोबिंदपुर, बाहड़ों, रामपुर, अटारी, खटकड़ खुर्द, मजारी व गुणाचौर आदि के किसान भी मौजूद थे। आस पास के इलाकों के किसान धरना प्रदर्शन में शामिल थे। वहीं इस संबंध में एक्सईएन सुविकास कुमार ने कहा कि किसानों को निर्विघ्न बिजली सप्लाई के संबंध में शीघ्र ही पूरी करने का प्रयास किया जाएगा। बिजली सप्लाई में हो रही कटौती के चलते उन्होंने कहा कि उनका विभाग अपने सहयोगी अधिकारियों के साथ मिलकर लाइनों की चेकिग करेगा। जहां फाल्ट होगा, तो उसे तुरंत ठीक किया जाएगा। टीसी लेवल पर लगने वाले कट पर वह कुछ नहीं कह सकते, क्योंकि इन कट के बारे में उन्हें भी कोई जानकारी नहीं होती।

chat bot
आपका साथी