दिसंबर 2020 से लापता व्यक्ति लुधियाना में मिला

डीएलएसए की वजह से पिछले कई दिनों से लापता व्यक्ति अपने परिवार से मिला है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 02:41 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 04:18 PM (IST)
दिसंबर 2020 से लापता व्यक्ति लुधियाना में मिला
दिसंबर 2020 से लापता व्यक्ति लुधियाना में मिला

जागरण संवाददाता,नवांशहर: डीएलएसए की वजह से पिछले कई दिनों से लापता व्यक्ति अपने परिवार से मिला है। घक्केवाल निवासी सुरेश कुमार 16 दिसंबर 2020 से घर से काम पर गया , पर घर नहीं लौटा। इस बारे में उसकी पत्नी गीता रानी ने पुलिस थाना राहों में सुचना दी थी। गीता रानी ने जिला कानूनी सेवाएं अथारटी के लीगल एड क्लीनिक गांव कोट रांझा में भी मदद की गुहार लगाई थी । अथारटी के निर्देशों के बाद गुमशुदगी की एफआइआर पुलिस थाना सदर नवांशहर में दर्ज की गई । गुमशुदा की फोटो इंटरनेट मीडिया पर शेयर की गई। अब करीब 10 महीने बाद उसका पता चला कि सुरेश कुमार लुधियाना में मानसिक परेशानी की हालत में इधर -उधर रह रहा है। पैरा लीगल वालंटियर बलदेव ने उसे वहां से लाकर उसे उसके स्वजनों को सौंप दिया।

chat bot
आपका साथी