किसान आंदोलन के पक्ष में काम करें राजनीति दल

गढ़शंकर से दिल्ली बार्डर पर जा रहा महिला किसान मोर्चा का जत्था शुक्रवार को टोल प्लाजा बछुआं पर पहुंचा जिसकी अगुवाई बीवी सुभाष मट्टू प्रधान जनवादी स्त्री सभा पंजाब कर रही थीं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 10:58 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 10:58 PM (IST)
किसान आंदोलन के पक्ष में काम करें राजनीति दल
किसान आंदोलन के पक्ष में काम करें राजनीति दल

संवाद सहयोगी ,काठगढ़ : गढ़शंकर से दिल्ली बार्डर पर जा रहा महिला किसान मोर्चा का जत्था शुक्रवार को टोल प्लाजा बछुआं पर पहुंचा, जिसकी अगुवाई बीवी सुभाष मट्टू प्रधान जनवादी स्त्री सभा पंजाब कर रही थीं। यहां पर राणा करण सिंह कनवीनर किसान मोर्चा ने साथियों सहित उनका स्वागत किया। इस अवसर पर बीबी सुभाष मट्टू ने कहा कि देश का अन्नदाता गहरे संकट में चल रहा है। राजनीतिक नेता अपनी चुनाव मीटिगें कर रहे हैं। उन्हें किसानों की कोई भी चिंता नहीं है। ऐसा सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि चुनाव अभी दूर हैं, इसलिए सभी नेता किसानों के आंदोलन का साथ दें । कोई भी किसान व किसानों का हिमायती इन सब चुनावी बैठकों में शामिल नहीं होगा। जो भी गांव में मीटिग करें, पहले उसे किसान आंदोलन का हल बताना पड़ेगा। इस अवसर पर राणा करण सिंह ने कहा कि 20 से 26 जून तक कृषि कानूनों व बढ़ती महंगाई के विरोध में बाइक रैली निकाली जाएगी । राणा ने कहा कि तेल ,डीजल, पेट्रोल, रसोई घर का सामान व सब्जियां हर चीज महंगी हो चुकी है और आम लोगों के बस से बाहर होती जा रही है । इसलिए 20 जून को महंगाई के खिलाफ बाइक रैली निकालकर जनता को जागरूक किया जाएगा। इस अवसर पर गुरपाल सिंह ,जगतार सिंह ,सोहन सिंह ,रामपाल हंसराज सरपंच ,स्वर्ण सिंह ,करनैल सिंह ,देशराज पूर्व सरपंच व दर्शन लाल संतोख सिंह आदि भी मौजूद थे। राणा ने कहा कि तेल ,डीजल, पेट्रोल, रसोई घर का सामान व सब्जियां हर चीज महंगी हो चुकी है और आम लोगों के बस से बाहर होती जा रही है ।

chat bot
आपका साथी