जमीन बेचने के नाम पर साढ़े तीन लाख की ठगी, केस

थाना सिटी नवांशहर पुलिस ने जमीन बेचने के नाम पर ठगी करने के आरोप में तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 10:34 PM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 10:34 PM (IST)
जमीन बेचने के नाम पर साढ़े तीन लाख की ठगी, केस
जमीन बेचने के नाम पर साढ़े तीन लाख की ठगी, केस

जागरण संवादादता, नवांशहर: थाना सिटी नवांशहर पुलिस ने जमीन बेचने के नाम पर ठगी करने के आरोप में तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में हरियाणा के साधनवास के रहने वाले रछपाल सिंह ने बताया कि कुछ लोग राहों में 10 एकड़ जमीन का सौदा उसके साथ कर रहे थे। उसने बयाने के तौर पर 5 लाख रुपये भी इन लोगों को दे दिए थे। बाद में पता चला कि जिस जमीन का सौदा यह लोग करवा रहे हैं, वह इनकी नही है। जब उसने पैसों की मांग की तो आरोपितों ने डेढ़ लाख रूपये वापस कर दिए, पर साढ़े तीन लाख रुपये वापस नहीं कर रहे हैं। पुलिस ने जांच के बाद आरोपितों सलोह के रहने वाले बलविदर कुमार,फ्लि्लौर के गांव बादल पत्ती की के रहने वाले सुखदेव सिंह,फिल्लौर के गांव मिठड़ा के रहने वाले लखविदर सिंह व धर्मकोट के रहने वाले हरदीप सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया है।

इधर, धोखे से निकाले 24 लाख, तीन पर केस दर्ज

थाना काठगढ़ पुलिस ने धोखाधड़ी करने के आरोप में तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में गांव बनां की रहने वाली पुष्पा देवी ने बताया कि 28 जनवरी 2020 को नेशनल हाईवे अथारिटी की ओर से 40 लाख रुपये उसके खाते में आए थे। उसकी जमीन को एक्वायर करने का मुआवजा अथारिटी की ओर से दिया गया था। गांव बनां के रहने वाले परमिदर बांठ व उसके दोनों बेटों हरप्रीत व राजवीर के खातों में से आरोपितों ने धोखे से 24 लाख 10 हजार रुपये निकाल लिए। 15 लाख रुपये तो इन लोगों से वापस ले लिए हैं, पर शेष आठ लाख वह नहीं दे रहे हैं। पुलिस ने जांच के बाद उक्त तीनों आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी