विदेश भेजने के नाम पर ठगे छह लाख, दो पर केस

थाना औड़ पुलिस ने विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने के आरोप में दो लोगों पर केस दर्ज किया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 09:51 PM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 09:51 PM (IST)
विदेश भेजने के नाम पर ठगे छह लाख, दो पर केस
विदेश भेजने के नाम पर ठगे छह लाख, दो पर केस

जागरण संवाददाता,नवांशहर: थाना औड़ पुलिस ने विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने के आरोप में दो लोगों पर केस दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में जिला होशियारपुर के थाना माहिलपुर के गांव गोंदपुर की रहने वाली बलवीर कौर ने बताया कि उसे गांव उड़ापड़ की रहने वाली नीलम रानी ने कहा कि उसका दामाद विदेश भेजने का काम करता है। वह उसकी बेटी को भी विदेश भेज देगा क्योंकि उसकी बेटी व दामाद ग्रीस में ही रहते हैं। इसके बाद 16 जुलाई 2020 को उसने डेढ़ लाख रूपये नीलम रानी को दे दिए। 17 नवंबर 2020 को नीलम रानी ने कहा कि उसकी बेटी का वीजा आ गया है। वह अपनी लड़की के हाथ डेढ़ लाख रुपये भेज दे। वह वहां पर खुद ही यूरो खरीद लेंगे। इस पर उसने अपनी बेटी को डेढ़ लाख दे दिए। इसके बाद इन लोगों ने उसकी बेटी को ग्रीस भेजने के बजाय अर्मीनिया भेज दिया। वहीं नीलम रानी ने कहा कि ग्रीस का यहां से दो घंटे का रास्ता है, इसके लिए साढ़े तीन लाख रुपये और लगेंगे। बाद में वह पैसे भी नीलम रानी को दे दिए। जब उनकी लड़की ने सर्बिया बार्डर क्रास किया, तो उसे पुलिस ने पकड़ लिया व जेल में डाल दिया। पुलिस ने जांच के बाद नीलम रानी व उसके दामाद के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। खेतों में लगे तीन ट्रांसफार्मर से तारें ले उड़े चोर जागरण संवाददाता, नवांशहर: गांव मल्लपुर में दो तथा गांव गरचा के एक किसान की मोटर पर लगे दो ट्रांसफार्मर में से सोमवार को चोर तारें और अन्य सामान चोर चुराकर ले गए। गांव मल्लपुर के तरसेम सिंह, महंगा सिंह तथा गांव गरचा के अजीत सिंह के खेतों में लगे बिजली मोटर वाले दस केवी के ट्रांसफार्मर से चोरी हुई है। पुलिस थाना औड़ ने इस बारे में केस दर्ज कर लिया है। घटना स्थल पर पहुंचे पावरकाम के जेई गुरप्रीत सिंह ने कहा कि उन्हें रशपाल सिंह व हरमेश सिंह का फोन आया कि उनके ट्रांसफार्मर किसी ने चोरी कर लिए हैं। इससे उन्हें 80 हजार रुपये का नुकसान हुआ है। वहीं एसडीओ औड़ परविदर कुमार ने बताया कि यह मामला उनके ध्यान में आया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कार्रवाई पूरी होने के बाद बिजली सप्लाई दी जाएगी। किसान हरजिदर सिंह वासी गरचा ने बताया कि इस संबंध में उन्हें मंगलवार सुबह पता चला। हरबंस सिह ने मांग की विभाग जल्द कार्रवाई करके बिजली सप्लाई को चालू करें, क्योंकि फसलों को पानी की जरूरत है।

chat bot
आपका साथी