12वां मूर्ति प्रतिष्ठापना दिवस 11 से, सूफी गायक करेंगे साई बाबा का गुणगान

श्री शिव साईं मंदिर प्रबंधक कमेटी की ओर से 12वें मूर्ति प्रतिष्ठापना दिवस के उपलक्ष में मेला साईं दा दो दिवसीय समारोह का आयोजन श्रद्धापूर्वक करवाया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 04:56 PM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 04:56 PM (IST)
12वां मूर्ति प्रतिष्ठापना दिवस 11 से, सूफी गायक करेंगे साई बाबा का गुणगान
12वां मूर्ति प्रतिष्ठापना दिवस 11 से, सूफी गायक करेंगे साई बाबा का गुणगान

संवाद सहयोगी, राहों : श्री शिव साईं मंदिर प्रबंधक कमेटी की ओर से 12वें मूर्ति प्रतिष्ठापना दिवस के उपलक्ष में 'मेला साईं दा' दो दिवसीय समारोह का आयोजन श्रद्धापूर्वक करवाया जा रहा है। श्री शिव साईं मंदिर प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष शंकर चोपड़ा, कोषाध्यक्ष सुमित चोपड़ा ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी मूर्ति प्रतिष्ठापना दिवस समूह शहर निवासियों तथा क्षेत्र वासियों के सहयोग से 11 तथा 12 दिसंबर को करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस दौरान 11 दिसंबर को दोपहर एक बजे बाबा जी की भव्य पालकी यात्रा साईं मंदिर से शुरू की जाएगी। जोकि मंदिर से शुरू होकर शहर के विभिन्न मोहल्लों तथा बाजारों से होते हुए मंदिर में पहुंचकर संपन्न होगी। इस दौरान सूफी गायक रौनक साबर साईं बाबा का गुणगान करेंगे। शाम आठ बजे मंदिर में साईं कीर्तन का आयोजन किया जाएगा, जिसमें गायिका राज मेहंदी एंड पार्टी की ओर से बाबाजी का गुणगान किया जाएगा। 12 दिसंबर को सुबह छह बजे साईं बाबा जी की प्रतिमा को मंगल स्नान करवाया जाएगा तथा महाभिषेक किया जाएगा। इसके उपरांत सुबह 10 बजे हवन यज्ञ किया जाएगा। तथा दोपहर 12 बजे राहों नगर कौंसिल के पूर्व अध्यक्ष दिनेश कुमार चोपड़ा, हेमंत रंदेव की ओर से संयुक्त रूप से झंडा चढ़ाने की रस्म अदा की जाएगी। रात आठ बजे विशाल साईं संध्या का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान स्टेज का उद्घाटन नरोआ पंजाब संस्था के संस्थापक बरजिदर सिंह हुसैनपुर करेंगे। गायक जाकिर हुसैन साईं बाबा जी का गुणगान करेंगे। उन्होंने बताया कि इस दौरान बाबा जी के मंदिर को रंग-बिरंगे फूलों तथा लाइटों से सजाया जाएगा। उन्होंने बताया कि समारोह के दोनों दिन बाबा जी का लंगर पंडित मदन लाल के परिवार की ओर से दिन-रात बरताया जाएगा। इस अवसर पर पंडित हंस दत्त शास्त्री, विक्की चोपड़ा, राजीव विशिष्ट, परमजीत नंदा, शंकर चोपड़ा, सुमित चोपड़ा, मनोज शर्मा काली, अनीष चोपड़ा, अमित चोपड़ा, हनी जुनेजा, सौरभ चोपड़ा, कपिल अरोड़ा, कुशल चोपड़ा, रिपल चोपड़ा, बावा चोपड़ा, पुष्प चोपड़ा, दीपांश विशिष्ट, प्रियांशु शर्मा, अनीश कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी