राहों में डेंगू से बचाव के लिए फागिग करवाई

जिले भर में बढ़ रही डेंगू के मरीजों की संख्या जिला प्रशासन के लिए चिता बढ़ा रही है। इसे देखते हुए राहों नगर कौंसिल के प्रधान अमरजीत सिंह बिट्टा ने शहर वासियों की सेहत को ध्यान में रखते हुए शहर के विभिन्न वार्ड में फागिग करवाई ।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 02:11 PM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 02:54 PM (IST)
राहों में डेंगू से बचाव के लिए फागिग करवाई
राहों में डेंगू से बचाव के लिए फागिग करवाई

संवाद सहयोगी, राहों : जिले भर में बढ़ रही डेंगू के मरीजों की संख्या जिला प्रशासन के लिए चिता बढ़ा रही है। इसे देखते हुए राहों नगर कौंसिल के प्रधान अमरजीत सिंह बिट्टा ने शहर वासियों की सेहत को ध्यान में रखते हुए शहर के विभिन्न वार्ड में फागिग करवाई । नगर कौंसिल राहों के क्लर्क जगदीप सिंह की अगुवाई में मनप्रीत कुमार तथा राकेश कुमार की टीम ने शहर के मोहल्ला जैन स्ट्रीट, जागरण चौंक, मोहल्ला दुगगलां, मोहल्ला संरहदीयां, मोहल्ला पहाड़ सिंह, सब्जी मंडी रोड, मोहल्ला रोतां सहित विभिन्न मोहल्लों में जाकर फागिग करवाई। इस अवसर पर जगदीप सिंह ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि डेंगू का मच्छर हमेशा रुके हुए साफ पानी में ही पैदा होता है। इसलिए घरों में रखे गमलों, घरों की छतों पर पड़े कबाड़, फ्रिज के नीचे लगी ट्रे व कूलरों में रुके हुए पानी को साफ रखें।

chat bot
आपका साथी