आंखों की जांच और आपरेशन कैंप छह को

गुरु नानक मिशन सेवा सोसायटी की ओर आंखों का मुफ्त जांच और आपरेशन कैंप छह मार्च को लगाया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Feb 2021 04:02 PM (IST) Updated:Sun, 28 Feb 2021 04:02 PM (IST)
आंखों की जांच और आपरेशन कैंप छह को
आंखों की जांच और आपरेशन कैंप छह को

जागरण संवाददाता, नवांशहर : गुरु नानक मिशन सेवा सोसायटी की ओर आंखों का मुफ्त जांच और आपरेशन कैंप छह मार्च को गुरु नानक मिशन चेरिटेबल डिस्पेंसरी गुरुद्वारा टाहली साहिब गढ़शंकर रोड नवांशहर में लगाया जा रहा है। कैंप में आंखों की जांच की जाएगी और जरूरत के अनुसार दवाइयां दी जाएंगी। कैंप दौरान के आपरेशन करवाने वाले मरीजों के आपरेशन जिला सेहत विभाग की टीम के सहयोग के साथ फ्री करवाए जाएंगे।

गुरु नानक मिशन सेवा सोसायटी के मुख्य सेवक सुरजीत सिंह, सरप्रस्त बलवंत सिंह सोइता और कैशियर जगदीप सिंह ने बताया कि पिछले तीन महीनों के दौरान सोसायटी की तरफ से लगाया जाने वाला यह दूसरा कैंप है और इस कैंप में मरी•ाों को हर तरह की सेवाएं मुफ्त मुहैया करवाई जाएंगी। उन्होंने आंखों के मरीजों से अपील है कि वह अपने नाम गुरु नानक मिशन चेरिटेबल डिस्पेंसरी नवांशहर या गुरु नानक चेरिटेबल रक्त जांच लेबोरेट्री राहों में पहले दर्ज करवाएं, जिससे कोविड 19 की हिदायतों का पालन करते हुए उनको अलग-अलग समय पर बुलाया जा सके। उन्होंने बताया कि लोग अपने नाम छह मार्च से पहले पहले दर्ज करवा सकते हैं। मरीजों से कैंप के दौरान मास्क आदि पहनकर आने की अपील भी की। इस मौके जगजीत सिंह, गुरदेव सिंह, ज्ञान चंद, सुखविदर सिंह और गुरप्रीत सिंह भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी