आधारभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं कंडी क्षेत्र के लोग : महासिंह रौड़ी

कंडी संघर्ष कमेटी की मीटिग हुसन लाल मझोट की प्रधानगी में उनके निवास स्थान पर हुई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 11:06 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 11:06 PM (IST)
आधारभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं कंडी क्षेत्र के लोग : महासिंह रौड़ी
आधारभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं कंडी क्षेत्र के लोग : महासिंह रौड़ी

संवाद सूत्र, पोजेवाल:

कंडी संघर्ष कमेटी की मीटिग हुसन लाल मझोट की प्रधानगी में उनके निवास स्थान पर हुई। इस अवसर पर कमेटी के सीनियर मीत प्रधान महासिंह रौड़ी ने बताया कि वर्ष 1978 से कंडी नहर बनाने की बात की जा रही है। जिसका निर्माण अभी तक शुरू नहीं किया गया है। क्षेत्र के लोगों को पीने के लिए साफ पानी नहीं मिल पा रहा है। प्रदेश सरकार एक टूटी के कनेक्शन के लिए लोगों से 175 रुपये महीने वसूल कर रही है। बिजली के बिल दिनोंदिन आसमान छूते जा रहे है। जिसके कारण यहां के लोगों का हाल बेहाल हो चुका है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार लोगों को रोजगार प्रदान करने में नाकाम साबित हुई है। जिसके कारण पढ़े लिखे युवा इधर उधर भटक रहे है। आसरो क्षेत्र में पहले 1 18 फैक्ट्रियां थी जिनमें से 12 बंद हो चुकी है। बचे हुए छह फैक्ट्रियों में मुलाजिमों को ठेके पर रखकर लूट की जा रही है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के राजनेता 18 फीट सड़क का निर्माण करके ही विकास कार्यो का ढिंढोरा पीट रहे है। कोरोना के कारण कई लोगों का रोजगार छिन चुका है। क्षेत्र के लोगो आजादी के 74 सालों बाद भी आधारभूत सुविधाओं से वंचित है। लेकिन प्रदेश सरकार के पास इन लोगों की समस्याओं का संज्ञान लेने का भी वक्त नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार लोगों को जरूरी सेवाएं प्रदान करने में नाकाम साबित हुई है। वहीं दूसरी तरफ नशा तस्करी, माइनिग माफिया, खैर चोरी के कार्यो में वृद्धि होती जा रही है। जिसपर प्रशासन का किसी प्रकार का कंट्रोल नहीं है। जिला प्रधान हुसैन लाल ने सरकार से अपील करते हुए कहा कि मनरेगा को 365 दिनों तक चालू रखा जाए तथा मजदूरों की दिहाड़ी 600 रुपये प्रदान किए जाए। साथ ही बुढ़ापा विधवा पेंशन वादे के मुताबिक 2500 रुपये महीना देकर महंगाई पर तुरंत काबू पाया जाए। उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण बेरोजगार हुए लोगों को 7500 रुपये प्रति माह प्रदान किया जाना चाहिए। उन्होंने सरकार से अपील करते हुए कहा कि कंडी क्षेत्र के विकास के लिए विशेष पैकेज दिया जाए। इस बैठक में पुरुषोत्तम लाल, सूबेदार दुर्गादास, पूर्व सरपंच विजय कुमार, नौजवान नेता संदीप कुमार, सोमनाथ जीतपुर, तरसेम लाल, हरवंश लंभुआ, गुरमेल मंगूपुर, पवन, लालचंद लाली आदि हाजिर थे।

chat bot
आपका साथी