मुलाजिम व पेंशनर्स ने सरकार के खिलाफ निकाली भड़ास

पंजाब यूटी मुलाजिम और पेंशनर सांझा फ्रंट के आह्वान पर केंद्र और पंजाब सरकार की मुलाजिम और पेंशनर्स विरोधी नीतियों के अनुसार जारी किए नोटिफिकेशन के विरोध में सांझा फ्रंट बलाचौर की ओर से बुधरवार को पंजाब सरकार का पुतला फूंक प्रदर्शन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 04:11 PM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 07:07 PM (IST)
मुलाजिम व पेंशनर्स ने सरकार के खिलाफ निकाली भड़ास
मुलाजिम व पेंशनर्स ने सरकार के खिलाफ निकाली भड़ास

संवाद सहयोगी, बलाचौर : पंजाब यूटी मुलाजिम और पेंशनर सांझा फ्रंट के आह्वान पर केंद्र और पंजाब सरकार की मुलाजिम और पेंशनर्स विरोधी नीतियों के अनुसार जारी किए नोटिफिकेशन के विरोध में सांझा फ्रंट बलाचौर की ओर से बुधरवार को पंजाब सरकार का पुतला फूंक प्रदर्शन किया गया। मेन चौक में पंजाब सरकार का पुतला फूंकते इंजीनियर बलजीत राम जेई नेता फेडरेशन, इंजीनियर मोहन सिंह लंगडोआ प्रधान, अमरीक सिंह जाडली प्रधान, संतोष सिंह सचिव, नरेंद्र सूदन पीडब्ल्यूडी प्रधान, मोहन सिंह प्रधान जीटूयू, लभ्मी देवी प्रधान मिड डे मील, राजिदर कौर फेडरेशन नेता पावरकाम, पेंशनर नेता सरवन होशियारपुरी आदि ने कोरोना महामारी की आड़ में मुलाजिमों के वेतन में की जा रही कटौती, अलग-अलग विभागों में पोस्ट खत्म करने, कच्चे मुलाजिमों को पक्का न करने, मिड डे मील वर्करों के भत्तों में बढ़ावा न करने, पे कमीशन की रिपोर्ट को लटकाने और डीए की किस्त जारी न करने की निदा की। वक्ताओं ने मुलाजिमों और पेंशनर्स विरोधी नोटिफिकेशन को तुरंत रद करने की मांग की।

chat bot
आपका साथी