जिले में 25 को होगी ई-ईपीआइसी की शुरुआत

नवांशहर भारतीय चुनाव आयोग की तरफ से 25 जनवरी को राष्ट्रीय वोटर दिवस के मौके पर ई -ईपीआइसी (इलेक्ट्रानिक इलेक्ट्रोल फोटो आइडेंटिटी कार्ड) प्रोग्राम की रस्मी शुरुआत की जाएगी। वोटर अब अपने रजिस्टर्ड मोबाइल के द्वारा डिजिटल वोटर कार्ड को देख और प्रिट कर सकते हैं। यह जानकारी जिला चुनाव अधिकारी-कम-डीसी डा. शेना अग्रवाल ने दी है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Jan 2021 10:40 PM (IST) Updated:Fri, 22 Jan 2021 10:40 PM (IST)
जिले में 25 को होगी ई-ईपीआइसी की शुरुआत
जिले में 25 को होगी ई-ईपीआइसी की शुरुआत

जागरण संवाददाता, नवांशहर

भारतीय चुनाव आयोग की तरफ से 25 जनवरी को राष्ट्रीय वोटर दिवस के मौके पर ई -ईपीआइसी' (इलेक्ट्रानिक इलेक्ट्रोल फोटो आइडेंटिटी कार्ड) प्रोग्राम की रस्मी शुरुआत की जाएगी। वोटर अब अपने रजिस्टर्ड मोबाइल के द्वारा डिजिटल वोटर कार्ड को देख और प्रिट कर सकते हैं। यह जानकारी जिला चुनाव अधिकारी-कम-डीसी डा. शेना अग्रवाल ने दी है।

उन्होंने बताया कि 25 से 31 जनवरी के दौरान केवल नए वोटर अपना कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एक फरवरी के बाद सभी रजिस्टर्ड वोटर, जिनका मोबाइल नंबर यूनिक है, अपने ई-ईपीआइसी डाउनलोड कर सकते हैं।

उन्होंने बताया है कि 25 जनवरी को समूह पोलिग स्टेशनों पर प्रति बीएलओ की तरफ से पांच-पांच नए बने वोटरों के वोटर शिनाख्ती कार्ड डाउनलोड करवाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि ई-ईपीआइसी एक नान-एडिटेबल पोर्टेबल डाक्यूमेंट का रूप है। यह मोबाइल पर या सेल्फ-प्रिटेबल रूप में कंप्यूटर पर डाउनलोड किया जा सकता है। अब वोटर अपना कार्ड अपने मोबाइल पर स्टोर कर डिजिटल लाकर पर अपलोड कर सकता है या इसे प्रिट कर सकता है और इसे खुद लेमीनेट भी कर सकता है। यह सुविधा नई रजिस्ट्रेशन के लिए जारी किए जा रहे ई-ईपीआइसी के अलावा है।

------------

स्कूल में जिला स्तरीय वोटर दिवस 25 को

संवाद सहयोगी, बंगा

मुकंदपुर के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल में 25 जनवरी को वोटर दिवस पर जिला स्तरीय समागम करवाया जाएगा। यह जानकारी प्रिसिपल अमरजीत खटकड़ ने दी है। उन्होंने बताया कि इसमें डीसी डा. शेना अग्रवाल शिरकत करेंगी और विद्यार्थियों को वोट के अधिकार संबंधी जागरूक करेंगी। इसके अलावा एडीसी अदित्य उप्पल व एसडीएम बंगा विराज तिड़के भी शिरकत करेंगे। इस मौके पर नए वोटरों को वोटर कार्ड भी दिए जाएंगे। इस दौरान कश्मीर सिंह, लैंबर सिंह, रण बहादुर, गुरदीप सिंह, तरसेम सिंह, प्रदीप सिंह, भूपिदर झिगड़, संतोख सिंह, किशन चंद, संदीप कुमार आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी