बच्चों को सत्य और धर्म के मार्ग पर चलने की दी प्रेरणा

सोमवार को आरएमबी डीएवी सैटेनरी पब्लिक स्कूल की ओर से आनलाइन वेबिनार का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 03:58 PM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 03:58 PM (IST)
बच्चों को सत्य और धर्म के मार्ग पर चलने की दी प्रेरणा
बच्चों को सत्य और धर्म के मार्ग पर चलने की दी प्रेरणा

जेएनएन, नवांशहर : सोमवार को आरएमबी डीएवी सैटेनरी पब्लिक स्कूल की ओर से आनलाइन वेबिनार का आयोजन किया गया। यह वेबिनार प्रधानाचार्या सोनाली शर्मा की अध्यक्षता में करवाया गया। इस दौरान विद्यार्थियों ने विभिन्न गतिविधियों में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।

स्कूल के प्रशासनिक अधिकारी प्रधान अरविंदर घी व मैनेजर विनोद चुघ ने इन गतिविधियों में भाग लेने वाले विद्यार्थियों की प्रशंसा की और उन्होंने विद्यार्थियों को श्रीराम की तरह सत्य और धर्म के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। विद्यार्थियों ने कविता व भाषण प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। बच्चों ने रामचरितमानस के विभिन्न पहलुओं को बड़े ही जोश और उत्साह के साथ प्रस्तुत किया। बच्चों ने दशहरा के मद्देनजर विभिन्न सुंदर व आकर्षक स्लोगन बनाए। श्रीराम के जीवन चरित्र को बच्चों की ओर से दर्शाया गया। अंत में स्कूल के प्रधान अरविद घई सहित प्रधानाचार्या सोनाली शर्मा ने सभी विद्यार्थियों को दशहरा पर्व की बधाई दी।

chat bot
आपका साथी