नहीं बने जमीन के पर्चे, यहां- वहां भटककर लौटे घर

पटवारियों की सप्ताह के हर वीरवार व शुक्रवार को हड़ताल जारी है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Aug 2021 04:21 PM (IST) Updated:Thu, 05 Aug 2021 05:16 PM (IST)
नहीं बने जमीन के पर्चे, यहां- वहां भटककर लौटे घर
नहीं बने जमीन के पर्चे, यहां- वहां भटककर लौटे घर

जागरण संवाददाता, नवांशहर: पटवारियों की सप्ताह के हर वीरवार व शुक्रवार को हड़ताल जारी है। इस दौरान पटवारी लोगों को कोई भी काम नहीं करते । कई लोगों को पटवारियों की हड़ताल के बारे में पता नही होता और हर वीरवार व शुक्रवार को वह काम न होने से काफी परेशान होते हैं। वीरवार को राहों की रहने वाली महिलाओं में तारो देवी व चरणजीत कौर जमीन का पर्चा बनाने के लिए सुबह 11 बजे पटवारखाने पहुंच गईं। दोपहर करीब तीन बजे उन्हें किसी ने बताया कि पटवारियों की हड़ताल है, तो उन्हें वापस जाना पड़ा। तारा देवी व चरणजीत कौर ने बताया कि उनके साथ कई लोग आए थे, वह भी बिना काम करवाए लौट गए। वहीं रेवेन्यू पटवारी व कानूनगो तालमेल समिति पंजाब ने जायज मांगों को लेकर वीरवार को भी धरना दिया। नवांशहर में तहसील स्तर का धरना तहसील प्रधान परगण सिंह शींहमार की अध्यक्षता में तहसील दफ्तर नवांशहर के मुख्य गेट पर दिया गया। नेताओं ने कहा कि माल विभाग के पटवारी व काननूगो पिछले दो महीने से संघर्ष कर रहे हैं। पंजाब में पटवारियों के कुल 4716 पद हैं, जिनमें से 2721 पदों पर कोई नियुक्ति नहीं की गई है। शहीद भगत सिंह नगर में पटवारियों के 149 व कानूनगो के 13 पद खाली हैं। पंजाब सरकार एक पटवारी से चार से दस पदों का काम करवा रही है। धरने में कुलविदर सिंह गुल्लपुर जिला प्रधान कानूनगो एसोसिएशन, ओंकार सिंह प्रदेश महासचिव कानूनगो एसोसिएशन, पलविदर सिंह सूद जिला प्रधान पटवार यूनियन शहीद भगत सिंह नगर और गुरनेक सिंह शेर पूर्व प्रदेश महासचिव पटवार यूनियन, हरभजन सिंह जाडली पूर्व जिला प्रधान पटवार यूनियन नवांशहर के अलावा मदन लाल, अशोक कुमार, प्रेम कुमार, जतिदर कुमार, मनजीत कौर, पूनम सहजपाल, इंद्रप्रीत कौर, जगदीप कुमार, गौरव गुप्ता, मनदीप कुमार कैशियर आदि पटवारी और रणजीत सिंह, ओम प्रकाश, प्रदीप कुमार सभी कानूनगो, गुरनाम सिंह, सुरिदर सिंह, तिलकराज, दलवीर चंद, अमरीक सिंह व हरी किशन आदि ने भी हिस्सा लिया।

chat bot
आपका साथी