गंदे पानी की निकासी नहीं, लोगों में बीमारियां फैलने का डर

बंगा के गुरु रविदास रोड पर स्थित मोहल्ले में नालियों में खड़ा गंदा पानी बीमारियों को न्योता दे रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 Nov 2021 02:01 PM (IST) Updated:Mon, 22 Nov 2021 05:04 PM (IST)
गंदे पानी की निकासी नहीं, लोगों में बीमारियां फैलने का डर
गंदे पानी की निकासी नहीं, लोगों में बीमारियां फैलने का डर

चमन लाल, बंगा: बंगा के गुरु रविदास रोड पर स्थित मोहल्ले में नालियों में खड़ा गंदा पानी बीमारियों को न्योता दे रहा है। यह गंदा पानी काफी लंबे समय से खड़ा बदबू मार रहा है। दुकानदारों को अपनी दुकान में घुसने के लिए ईंटें रख कर दुकान में जाना पड़ रहा है। यूथ कांग्रेस बंगा के पूर्व प्रधान राजेश कुमार बॉबी ने कहा कि सेहत कर्मी लोगों के घर-घर जाकर डेंगू के लारवा की जांच कर के जुर्माना कर रहे है, लेकिन नालियों में खड़े गंदे पानी से क्यों यह सेहत कर्मी बेखबर हैं । दुकानदारों में डेंगू जैसी बीमारी फैलने की दहशत पाई जा रही है। सीवरेज बोर्ड के अधिकारी कह रहे हैं कि यह बरसाती पानी है। इसके निकास के लिए नगर कौंसिल को प्रबंध करना चाहिए। नगर कौंसिल के अधिकारी जसपाल का कहना है यह कार्य सीवरेज बोर्ड का है। दोनों अधिकारी अपने ऊपर जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं है। दुकानदार नरिदर कुमार, डा. सतपाल बालू, रशीद मोहम्मद, शम्मी, टीके, नीरज तुली आदि ने मांग की है कि इस गंदे पानी से की निकासी का उचित प्रबंध कर दुकानदारों व लोगों को निजात दिलाई जाए।

chat bot
आपका साथी