किक ड्रग्स ने बच्चों को नशे के खिलाफ किया जागरूक

किक ड्रग्स संस्था ने सिख नेशनल कालेज बंगा में बच्चों को नशे की बुराइयों की जानकारी देने के लिए सेमिनार का आयोजन किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 02:11 PM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 02:35 PM (IST)
किक ड्रग्स ने बच्चों को नशे के खिलाफ किया जागरूक
किक ड्रग्स ने बच्चों को नशे के खिलाफ किया जागरूक

संवाद सूत्र, बंगा: किक ड्रग्स संस्था ने सिख नेशनल कालेज बंगा में बच्चों को नशे की बुराइयों की जानकारी देने के लिए सेमिनार का आयोजन किया। सिख नेशनल कालेज के प्रिसिपल डा. तरसेम सिंह की देखरेख में आयोजित इस सेमिनार में संस्था के दीपक आनंद ने बच्चों के साथ बातचीत करके नशे की दलदल से युवाओं की हो रही दुर्गति के संबंध में विचार चर्चा की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि बच्चे अपने आसपास के नशे से जुड़े हुए लोगों से सतर्क रहें तथा जो युवा लड़के नशे के खिलाफ चलाकर लोगों को जागरूक करना चाहते हैं ,वे संस्था के साथ जुड़ें। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला योजना कमेटी शहीद भगत सिंह नगर के चेयरमैन सतबीर सिंह पल्ली झिक्की ने संस्था की ओर से करवाए जा रहे सेमिनार तथा सामाजिक सरोकारों के विषय पर अब जन जागरूकता मूवमेंट की सराहना की। इस मौके पर सतबीर सिंह पल्ली झिक्की को संस्था की ओर से सम्मानित भी किया गया। इस दौरान प्रोफेसर एचएस आहूजा, प्रोफेसर आबिद वकार, प्रोफेसर चरणजीत सिंह, प्रोफेसर एसपी सिंह, प्रोफेसर निर्मलजीत कौर, प्रोफेसर सुनिधि गिगलानी, प्रोफेसर कमलदीप कौर समेत कालेज के विद्यार्थी तथा स्टाफ उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी