श्री राम मंदिर निर्माण के लिए दी धनराशि

काठगढ़ अयोध्या में श्री राम मंदिर का निर्माण काम युद्धस्तर पर चल रहा है। इसे लेकर देशभर में राम भक्तों में अपना सहयोग डालने का उत्साह बना हुआ है। इस बारे में तप स्थान बौहड़ी साहिब के गद्दीनशीन स्वामी दयाल दास महाराज के मार्गदर्शन पर इसके लिए दान भेजने वालों का तांता लगा रहा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Feb 2021 10:52 PM (IST) Updated:Wed, 24 Feb 2021 10:52 PM (IST)
श्री राम मंदिर निर्माण के लिए दी धनराशि
श्री राम मंदिर निर्माण के लिए दी धनराशि

संवाद सहयोगी, काठगढ़

अयोध्या में श्री राम मंदिर का निर्माण काम युद्धस्तर पर चल रहा है। इसे लेकर देशभर में राम भक्तों में अपना सहयोग डालने का उत्साह बना हुआ है। इस बारे में तप स्थान बौहड़ी साहिब के गद्दीनशीन स्वामी दयाल दास महाराज के मार्गदर्शन पर इसके लिए दान भेजने वालों का तांता लगा रहा।

मंगलवार शाम को स्वामी दयाल दास के पास दानी पुरुष 45 हजार रुपये इकट्ठे करके उनको सौंपने के लिए पहुंचे। स्वामी ने बताया कि जो लक्ष्य उनके पास पहुंचा है, उससे कहीं अधिक राशि पहुंचाई जा रही है। गांव-गांव में महिलाएं भी इस महाकुंभ में योगदान डालने में जुटी हुई हैं। 45 हजार रुपये सौंपने वालों में पूर्व सरपंच टौंसा कृष्ण कुमार, सेवानिवृत्त प्रिसिपल चौधरी बलदेव कुशन, रविदर कुमार भूंबला, राम दास बजाड़, सुभाष शर्मा प्रधान सनातन धर्म सभा व चौधरी परमजीत रत्तेवाल राम मंदिर कमेटी सदस्य शामिल थे।

----------

प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में नगर कीर्तन 27 को

जागरण संवाददाता, नवांशहर

श्री गुरु रविदास महाराज का दो दिवसीय प्रकाशोत्सव 27 व 28 फरवरी को मनाया जाएगा। यह जानकारी कार्यक्रम के प्रेस सचिव राम लुभाया लद्घड़ ने दी है। उन्होंने बताया कि 27 फरवरी को श्री गुरु ग्रंथ साहिब व बाबा शाम दास (गद्दीनशीन माहिल गहिलां) की अगुआई में बाद दोपहर शहर में नगर कीर्तन निकाला जाएगा। इसके बाद रात आठ बजे गुरु की महिमा का गुणगान करते हुए गायक व कलाकार कलेर कंठ संगत को निहाल करेंगे। 28 फरवरी को सुबह श्री सहज पाठ के भोग डालने के बाद धार्मिक दीवान सजाए जाएंगे। इसके बाद अमर अर्शी, बीबा नरिदर जोत व अन्य कीर्तनी जत्थे गुरु की महिमा का गुणगान करेंगे।

इस अवसर पर मनप्रीत मन्ना, संदीप सहजल, हुस्न लाल, लक्की, लाल चंद लाली, नरेश कुमार, अमरदीप लद्घड़, जतिदर बाली, जोग राज जोगा, निक्कू राम जनागल, सोमनाथ, हरी किशन बाली, प्रेम लद्घड़, परमजीत पम्मा, शीतल कुमार, कमलप्रीत, अमन माही आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी