कोरोना महामारी के विरुद्ध जीत थोड़ी दूर

कोरोना बीमारी के प्रसार को रोकने के लिए जहां सावधानियों सख्ती के साथ पालना की जानी जरूरी है उसके साथ कोरोना वैक्सीनेशन करवाना भी बहुत जरूरी है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Jul 2021 10:31 PM (IST) Updated:Mon, 12 Jul 2021 10:31 PM (IST)
कोरोना महामारी के विरुद्ध जीत थोड़ी दूर
कोरोना महामारी के विरुद्ध जीत थोड़ी दूर

जागरण संवाददाता, नवांशहर: कोरोना बीमारी के प्रसार को रोकने के लिए जहां सावधानियों सख्ती के साथ पालना की जानी जरूरी है, उसके साथ कोरोना वैक्सीनेशन करवाना भी बहुत जरूरी है। उप मंडल मजिस्ट्रेट नवांशहर जगदीश सिंह जौहल ने बताया कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना महामारी के फैलाव को रोकने के मंतव्य के साथ लोगों को कोरोना वैक्शीनेशन करवाने के लिए निरंतर प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल उसमानपुर में चल रहे टीकाकरण केंद्र की अचानक चेकिग के दौरान कोविड वैक्सीन टीकाकरण के कामकाज की समीक्षा करने के उपरांत आम लोगों से अपील की कि कोविड -19 महामारी के फैलाव को रोकने के लिए वैक्सीनेशन जरूर करवानें को कहा। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन के साथ ही कोरोना वायरस के प्रसार पर ब्रेक लग सकती है और संभावित तीसरी लहर से बचा जा सकता है। हालांकि जिले में कोरोना वायरस केस निरंतर कम रहे हैं, परंतु फिर भी लापरवाही बिलकुल नहीं बरतनी चाहिए । समय पर बीमारी का पता लग जाने से जहां बीमारी का फैलाव रुकेगा, उसके साथ कीमती जान भी बचाई जा सकती है। अब शहीद भगत सिंह नगर जिला कोरोना के विरुद्ध जीत से थोड़ी दूर है, क्योंकि प्रदेश के मुकाबले जिले में सब से कम 16 एक्टिव केस हैं। इसलिए जिला वासियों को सावधानियों की पालना करनी चाहिए, जिससे जिले को कोरोना मुक्त करने के लक्ष्य को पूरा किया जा सके। सभी पंजाब सरकार की तरफ से जारी हिदायतों की सख्ती के साथ पालना करें। आपसी दूरी के नियमों की पालना करें और हाथों को बार -बार साबुन के साथ धोने सहित योग्य व्यक्ति वैक्सीन जरूर लगवाएं।

chat bot
आपका साथी