सरकारी स्कूल मुकंदपुर में करवया जाएगा •िाला स्तरीय वोटर दिवस समागम

जिला स्तरीय राष्ट्रीय वोटर दिवस समागम 25 जनवरी को वोटर दिवस मनाया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Jan 2021 04:37 PM (IST) Updated:Sun, 24 Jan 2021 04:37 PM (IST)
सरकारी स्कूल मुकंदपुर में करवया जाएगा •िाला स्तरीय वोटर दिवस समागम
सरकारी स्कूल मुकंदपुर में करवया जाएगा •िाला स्तरीय वोटर दिवस समागम

जागरण संवाददाता, नवांशहर :

जिला स्तरीय राष्ट्रीय वोटर दिवस समागम 25 जनवरी को सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल मुकन्दपुर में 25 जनवरी 2021 को सुबह 11 बजे होगा। यह जानकारी देते डिप्टी कमिश्नर-कम-•िाला चयन अफसर डा. शेना अग्रवाल ने बताया कि वोटरों को वोट के अधिकार के महत्व से जानकार करवाने के उद्देश्य के साथ करवाए जाने वाले इस समागम में नये बने वोटरों के अलावा वोटर जागरूकता मुहिम में बढि़या काम करने वाले लोगों को सम्मानित भी किया जाएगा। इसके अलावा जिले में अलग -अलग स्थानों पर विशेष तौर पर तैयार की गई जागरूकता मुहिम के द्वारा जिला निवासियों को वोट के महत्व बारे जागरूक किया जाएगा। यह रैली 25 जनवरी को सुबह 10 बजे सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल लंगड़ोआ से रवाना की जाएगी।

इस मौके लड़कियों की तरफ से गिद्दे की प्रस्तुति की जाएगी और ट्रांसजेंडर आइकान प्रीति महंत की तरफ से वोटरों को संदेश दिया जाएगा। इसके बाद सुबह 11.15 बजे यह रैली •िाला सेवा केंद्र (तहसील परिसर) नवांशहर और दोपहर 12.30 बजे बस स्टैंड नवांशहर पहुंचेगी, जहां पर नेहरू युवा केंद्र के वालंटियरों की तरफ से वोटर जागरूकता नाटक खेला जाएगा। इस उपरांत दोपहर दो बजे शुगर मिल नवांशहर के बाहर पीडब्ल्यूडी आइकान कश्मीर सिंह सनावा की तरफ से संदेश दिया जाएगा। दोपहर तीन बजे यह जागरूकता रैली शहीद-ऐ-आ•ाम भगत सिंह म्यूजियम खटकड़ कलां पहुंचेगी, जहां जिला आइकान जसपाल सिंह गिद्दा और प्रीति महंत की तरफ से संदेश दिया जाएगा और शाम चार बजे बस स्टैंड बंगा और गुरु तेग बहादुर गेट बा•ार बंगा में जिला आइकान जसपाल सिंह गिद्दा की तरफ से वोटरों को जागरूक किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी