डीसी ने तय किया एंबुलेंस का किराया

जिला मजिस्ट्रेट डा. शेना अग्रवाल ने एंबुलेंस के किराये तय किए है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 10:39 PM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 10:39 PM (IST)
डीसी ने तय किया एंबुलेंस का किराया
डीसी ने तय किया एंबुलेंस का किराया

जागरण संवाददाता,नवांशहर: जिला मजिस्ट्रेट डा. शेना अग्रवाल ने एंबुलेंस के किराये तय किए है। इसके तहत बेसिक लाइफ वाली दो हजार सीसी एंबुलेंस का किराया प्रति किलोमीटर 12 रुपये होगा। दो हजार से ज्यादा सीसी वाली एंबुलेंस का किराया 15 रुपये प्रति किलोमीटर होगा। एडवांस कार्डियक लाइफ स्पोर्ट वाली एंबुलेंस का किराया प्रति किलोमीटर 20 रुपये होगा। ड्राइवर की सेवाओं व पेट्रोल व डीजल का खर्चा दी गई कीमतों में शामिल होगा। एंबुलेंस में आक्सीजन का अलग से कोई खर्चा नही लिया जाएगा। वेंटीलेटर वाली एंबुलेंस में मेडिकल स्टाफ संबंधित अस्पताल की ओर से भेजा जाएगा, जिसका खर्चा 1500 रुपये होगा। अगर एंबुलेंस का ड्राइवर या मालिक ज्यादा पैसे मांगता है, तो उसकी शिकायत 01823-227471 पर की जा सकती है। लाकडाउन में दुकान खोलने के आरोप में केस दर्ज

जागरण संवाददाता,नवांशहर: थाना सिटी नवांशहर पुलिस ने लाकडाउन में दुकान खोलने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया है। एएसआइ सुखदेव सिंह ने बताया किगश्त के दौरान उन्हें सूचना मिली कि रिपब्लिकन आफ चिकन का मैनेजर दुकान खोल कर बैठा हुआ है व ग्राहकों का इंतजार कर रहा है। पुलिस ने गांव पुन्नु मजारा के अश्वनी कुमार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। नशा मुक्ति केंद्र में कोरोना के खात्मे की कामना की संवाद सूत्र,नवांशहर: रेडक्रास नशा मुक्ति केंद्र रेलवे रोड पर सर्वमंगल कामना की प्रार्थना की गई। समाज सेवक यशपाल सिंह हाफिजाबादी द्वारा बारह माह का जाप और आनंद साहिब जी का पाठ किया गया। उन्होंने बताया कि मनुष्य को परमात्मा का सिमरन करते हुए संसार में फैले विकारों से दूर रहना चाहिए। इंसान इन दिनों कोरोना महामारी से ग्रस्त है। इससे बचाव के लिए जारी हिदायतों का पालन करें। प्रोजेक्ट डायरेक्टर चमन सिंह ने मरीजों से कहा कि वे नशा त्याग माता पिता की सेवा करें। मौके पर मनजीत सिंह, हरप्रीत कौर, नवीन, कमलजीत कौर, प्रवेश कुमार, कमला रानी, नीलम रानी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी