नरोआ पंजाब संस्था ने जरूरतमंद बच्चों को बूट व जुराबें वितरित कीं

नरोआ पंजाब संस्था की ओर से सोमवार को नवांशहर के डीएन आरएनएसडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में जरूरतमंद बच्चों को बूट एवं जुराबें वितरित की गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 05:09 PM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 05:09 PM (IST)
नरोआ पंजाब संस्था ने जरूरतमंद बच्चों को बूट व जुराबें वितरित कीं
नरोआ पंजाब संस्था ने जरूरतमंद बच्चों को बूट व जुराबें वितरित कीं

संवाद सू्त्र, नवांशहर : नरोआ पंजाब संस्था की ओर से सोमवार को नवांशहर के डीएन आरएनएसडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में जरूरतमंद बच्चों को बूट एवं जुराबें वितरित की गई। संस्था के सीनियर मेंबर कुलदीप सिंह, सुरेंद्र पाल, मंजीत राम, जसवंत सिंह, अवतार सिंह शामिल रहे। मेंबर सहवाग ने बताया कि भविष्य में भी अगर किसी जरूरतमंद बच्चे या अन्य किसी जरूरतमंद व्यक्ति को किसी तरह की जरूरत होगी तो संस्था की ओर से उस व्यक्ति की सहायता की जाएगी। कार्यक्रम में सनातन धर्म सभा के प्रधान कृष्ण कुमार सरीन, स्कूल के मैनेजर प्रवीण सरीन, स्कूल प्रिसिपल किरण हांडा जुल्का ने नरोआ पंजाब संस्था का धन्यवाद किया।

chat bot
आपका साथी