उम्मटां व मिश्रा मोहल्ला में दो जगह मिला डेंगू का लारवा, सेहत विभाग की टीम ने किया नष्ट

सिविल सर्जन डा. राजिदर प्रसाद प्रसाद भाटिया के दिशा निर्देशों के अंतर्गत सेहत विभाग की टीम ने चंडीगढ़ रोड मिश्रा मोहल्ला उम्मटां मोहल्ला में डेंगू जागरूकता मुहिम के अंतर्गत दो स्थानों पर लारवा नष्ट किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 24 Nov 2020 12:46 AM (IST) Updated:Tue, 24 Nov 2020 12:46 AM (IST)
उम्मटां व मिश्रा मोहल्ला में दो जगह मिला डेंगू का लारवा, सेहत विभाग की टीम ने किया नष्ट
उम्मटां व मिश्रा मोहल्ला में दो जगह मिला डेंगू का लारवा, सेहत विभाग की टीम ने किया नष्ट

जेएनएन, नवांशहर : सिविल सर्जन डा. राजिदर प्रसाद प्रसाद भाटिया के दिशा निर्देशों के अंतर्गत सेहत विभाग की टीम ने चंडीगढ़ रोड, मिश्रा मोहल्ला, उम्मटां मोहल्ला में डेंगू जागरूकता मुहिम के अंतर्गत दो स्थानों पर लारवा नष्ट किया। डा. हरविदर सिंह और तरसेम लाल बीईई ने बताया कि अधिकारियों के आदेशों अनुसार सेहत विभाग की टीम जिसकी अगुआई जोगिंद्र पाल हेल्थ इंस्पेक्टर कर रहे थे और लखवीर भट्टी, बलप्रीत और तरसेम लाल ब्लाक एक्स्टेंशन ऐ•ाूकेटर, पुलिस पार्टी से रेनुका, मोनिका की टीम की तरफ से उपरोक्त मुहल्लों में डेंगू के मरीज मिलने के बाद चेकिग की गई। क्षेत्र के मुखिया को चेतावनी दी गई थी जिसके बाद लारवा नष्ट किया है। शुक्रवार को ड्राईडे मनाकर सप्ताह में एक बार अपने गमलों, कूलरों, टायरों, फ्रिज के पानी की ट्रे आदि को साफ करके सुखा कर रखना चाहिए। इसके साथ ही तरसेम लाल ने बताया कि सोमवार को उपरोक्त घरवालों को चेतावनी दी गई। तरसेम लाल ने बताया कि डेंगू एडीज नामक मच्छर के काटने से होता है। हमें मच्छर से बचने के लिए पूरी बाजू के कपड़े पहनने चाहिए। जोगिंद्र पाल ने डेंगू के लक्षण तेज बुखार, आंखों पीछे दर्द, कमजोरी महसूस होना, मांसपेसियों और जोड़ों में दर्द, उल्टी आना, चमड़ी पर दाने आदि हैं। उन्होंने कहा कि डेंगू से बचाव के लिए घरों में पानी जमा न होने दें। कूलरों और फ्रिज की ट्रे को साफ रखें। सेहत विभाग की ओर से हर शुक्रवार को इसी के तहत ड्राई डे मनाया जाता है। इस मौके उन्होंने नवांशहर में कोविड-19 के अंतर्गत सैंपलिग के लिए जागरूक किया।

chat bot
आपका साथी